पटना: लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा है कि शराबबंदी पर नीतीश कुमार और लालू प्रसाद नौटंकी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ताड़ी पर हमलोगों के विरोध के बाद प्रति बंध वापस लिया. वर्तमान शराबबंदी के कानून को पागलपन बताते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में शराब बनाने की अनुमति देते हैं व दूसरे राज्य में शराबबंदी की बात करते हैं.
रामविलासपासवान लोजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. गुजरात में दलित पर हमला संबंधी प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि गुजरात में दलित पर हमला होने पर नीतीश और लालू बयान पर बयान देते हैं, पर बिहार में दलित पर हमला होने पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं. गुजरात सरकार की तरह ही विशेष काेर्ट का गठन कर अत्याचार से पीड़ितों को न्याय तो दिलायें.
पासवान ने प्रदेश लोजपा कार्यालय में वैशाली जिला लोजपा के कामकाज की समीक्षा के बाद पार्टी नेताओं को आवश्यक निर्देश दिये.