11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar : भाजपा सांसद रामकृपाल की स्कॉर्ट गाड़ी से युवक की मौत

मसौढ़ी : पटना-गया मार्ग स्थित धनरूआ थाने के सेवधा के पास शनिवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव की स्कॉर्ट गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार 19 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. इसमें स्कॉर्ट पार्टी के जवान भी घायल हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने बवाल के भय से शव बरामद कर […]

मसौढ़ी : पटना-गया मार्ग स्थित धनरूआ थाने के सेवधा के पास शनिवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव की स्कॉर्ट गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार 19 वर्षीय युवक की मौत हो गयी.
इसमें स्कॉर्ट पार्टी के जवान भी घायल हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने बवाल के भय से शव बरामद कर उसे आनन-फानन में पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. इधर, घटना के विरोध में ग्रामीणों ने तीन जगहों पर करीब तीन घंटे तक सड़क जाम कर हंगामा किया. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी की, लेकिन पुलिस ने लाठी भांज कर उन्हें भगा दिया.
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव शनिवार को मसौढ़ी में उज्जवला योजना के तहत एलपीजी का वितरण कर पटना लौट रहे थे. इसी बीच उनकी स्कॉर्ट पार्टी रास्ते में उनकी गाड़ी से पीछे हो गयी. धनरूआ के सेवधा के पास विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार वीर गांव के राहुल कुमार की बाइक व स्कॉर्ट पार्टी की गाड़ी में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. मौके पर ही राहुल की मौत हो गयी और उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. इसमें स्कॉर्ट पार्टी की गाड़ी भी पलटी खाकर सड़क किनारे जा गिरी. घटना में स्कॉर्ट पार्टी जवानों को भी चोट लगी है.
स्कॉर्ट गाड़ी में आग लगाने का प्रयास
दुर्घटना के बाद गुस्साये लोगों ने स्कॉर्ट पार्टी की गाड़ी में आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया. इधर ग्रामीणों ने सेवधा, देवधा व वीर के पास सड़क जाम कर जम कर हंगामा किया और पुलिस पर रोड़ेबाजी की. उनका आरोप था कि पुलिस ने परिजनों के पहुंचने के पूर्व ही आनन-फानन में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सूचना पाकर धनरूआ के अलावा मसौढ़ी, कादिरगंज व गौरीचक की पुलिस भी मौके पर पहुंची. बाद में मृतक के परिजन को 23 हजार रुपये बतौर सहायता राशि देने और पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा उन्हें समझाने के बाद सड़क जाम खत्म हुआ.
घटना दुखद, पीिड़त परिवार से िमलेंगे : रामकृपाल
केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने घटना को बहुत ही दुखद बताया है. उन्होंने कहा कि जल्द वे पीड़ित परिवार से जा कर मिलेंगे. उन्होंने बताया कि उनकी सुरक्षा मे लगे सभी सुरक्षाकर्मी भी जख्मी हो गये हैं. इनका प्राथमिक इलाज एनएमसीएच में कराने के बाद पीएमसीएच में बेहतर इलाज के लिए भरती कराया गया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel