किशनगंज : बिहार के किशनगंज में कल रात 1.98 लाख रुपये मूल्य की जाली नकदी के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. एसएसबी की 12वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट कुमार सुंदरम ने आज बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस और सशस्त्र सीमा बल की एक संयुक्त टीम ने जाली नकदी के साथ बस से तीनों लोगों को गिरफ्तार किया.
बंगाल के रहने वाले हैं तस्कर
सुंदरम ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आशीष विश्वास, मुख्तार आलम और अंसारी अली के बारे में माना जा रहा कि वे तस्करों के गिरोह के सदस्य हो सकते हैं. तीनों लोग पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले के बाशिंदे हैं. डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि पुलिस ने 1.98 लाख रुपये फर्जी नोट में, 99 करेंसी नोट 1,000 रुपये के, 198 करेंसी नोट 500 रुपये का है.
दुर्लभ प्रजाति का जीव बरामद
वहीं दूसरी ओर भारत-नेपाल सीमा से एसएसबी की 19वीं बटालियन ने एक दुर्लभ वन्य जीवगीको के साथ चार तस्करों को किया गिरफ्तार किया है. एसएसबी की जब्त की गई सूची में इस दुर्लभ वन्यजीव की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 40 लाख बतायी गयी है. बताया जा रहा है कि इस जीव को मारकर गंभीर बीमारियों में इलाज के लिये प्रयोग किया जाता है.