Advertisement
न्यायालय में तारीख कर लौट रहे दंपती को पीटा
मसौढ़ी : शनिवार को अनुमंडल मुख्यालय के पास न्यायालय तारीख देकर लौट रहे दंपती को रास्ते में घेर कर आठ बदमाशों ने चाकू से वार कर जख्मी कर दिया और नगद समेत कुछ जेवर छीन लिये. घटना के पीछे जमीन विवाद के साथ केस उठाने की बात न मानना बताया जा रहा है . इस […]
मसौढ़ी : शनिवार को अनुमंडल मुख्यालय के पास न्यायालय तारीख देकर लौट रहे दंपती को रास्ते में घेर कर आठ बदमाशों ने चाकू से वार कर जख्मी कर दिया और नगद समेत कुछ जेवर छीन लिये. घटना के पीछे जमीन विवाद के साथ केस उठाने की बात न मानना बताया जा रहा है .
इस संबंध में पीड़ित दंपती नदौल गांव के राजेंद्र कुमार की पत्नी राजमणि देवी ने मसौढ़ी थाना के बड़ही टोला निवासी साधु यादव , सुरेंद्र यादव ,नदौल के नंदन , सतीश , रॉकी , मंथन , नरेंद्र व संजय समेत अन्य के खिलाफ मसौढ़ी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी है . जानकारी के मुताबिक नदौल के रहनेवाले राजेंद्र कुमार शनिवार की दोपहर अपनी पत्नी राजमणि देवी और बहू इंदु देवी के साथ मसौढ़ी न्यायालय में उनके द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमे में मिली तारीख पर अपनी हाजरी लगाने गये थे.
बाद में जब वे लोग वहां से लौटने लगे तभी अनुमंडल चौराहा के पास करीब दर्जन भर बदमाशों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और पिस्तौल दिखा कर मारपीट करने लगे. बदमाशों ने इस दौरान राजमणि के गले से जितिया और राजेंद्र की जेब से 25 सौ रुपये निकाल लिये. बाद में जाते समय बदमाशों ने धमकी दी कि अगर उसने न्यायालय में दर्ज केस को वापस नहीं लिया, तो उसके पुत्र को उठा लिया जायेगा . इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement