11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकू गोद कर पत्नी को मार डाला, हत्यारा पति गिरफ्तार

फुलवारीशरीफ : पत्नी के अवैध संबंध के चलते नाराज पति ने पत्नी को चाकू से गोद कर मार डाला. मां को बचाने के दौरान आठ साल का पुत्र राज भी चाकू लगने जख्मी हो गया. यही नहीं, पत्नी की मौत के बाद भी उसके पेट में लगातार वार करता रहा और तब तक शव के […]

फुलवारीशरीफ : पत्नी के अवैध संबंध के चलते नाराज पति ने पत्नी को चाकू से गोद कर मार डाला. मां को बचाने के दौरान आठ साल का पुत्र राज भी चाकू लगने जख्मी हो गया. यही नहीं, पत्नी की मौत के बाद भी उसके पेट में लगातार वार करता रहा और तब तक शव के पास बैठा रहा और पुलिस का इंतजार करता रहा. अहले सुबह करीब चार बजे की यह वारदात है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर हत्यारे पति लक्ष्मण साव को गिरफ्तार कर लिया. चाकू मारने के क्रम में बड़े बेटे ने बचाने की कोशिश की तो वह भी जख्मी हो गया.
अपनी आंखों के सामने पिता द्वारा मां की की हत्या के बाद
उसके चारों मासूम बच्चे दहशत में हैं. पति ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि पत्नी उसके पीछे एक मोबाइल दुकानदार अंजय गुप्ता के साथ रंगरेलियां मनाती थी. चार बच्चों में से दो उसके प्रेमी के हैं. पुलिस ने गिरफ्तार पति लक्ष्मण साव को जेल भेज दिया, जबकि उसके तीन छोटे-छोटे बेटे और एक बेटी थाने में ही रो रहे थे. एफएसएल की टीम ने जांच के लिए वहां से सैंपल ले गये.
सुनीता और लक्ष्मण का हुआ था लव मैरिज
संपतचक बाजार निवासी शंकर साव का बेटा लक्ष्मण साव मजदूरी करता है. आठ साल पहले उसने बक्सर के राम रेखा निवासी मदन साव की बेटी सुनीता से लव मैरिज किया था.
इस दौरान उसे तीन बेटे राज (8 साल ), प्रेम (7 साल ), अर्पित (4 साल ) और एक बेटी नंदिनी (3 साल ) हुई. लक्ष्मण साव ने बताया कि पत्नी सुनीता उसके पीछे पेठिया बाजार में एसटीडी और मोबाइल दुकानदार अंजय गुप्ता के साथ रंगरेलियां मनाने लगीं. अंजय चुनौती कुआं, ग्वालटोली में अपने भाई के मकान में रहता है. इसके कारण वह डेरा-डेरा बदल-बदल कर रहने लगा. फिलहाल वे सब नालंदा बिस्कुट कंपनी के सामने स्व नरेंद्र सिंह के मकान में रह रहे थे, लेकिन यहां भी सुनीता का अवैध संबंध प्रेमी के साथ जारी देख उसने पत्नी को बहुत समझाया, लेकिन वह नहीं मानी.
त कइसे खायम…
मां की हत्या के बाद में पिता को हवालात में देख उसके चारों बच्चे फुलवारी शरीफ थाने में सहमे पड़े हुए हैं. पिता को हवालात में और मां के शव को ऑटो में पड़ा देख बच्चों ने महिला पुलिसकर्मी द्वारा दिये गये भोजन को खाने से इनकार कर दिया. काफी समझाने और दुलारने पर भी बच्चों ने इतना ही कहा कि मइया मर गेलई, मइया के बाबू मार देलई त कइसे खायम… तीन साल की बेटी नंदिनी ही केवल मुंह से पूरी-सब्जी को लगाया. उसे कहां पता था कि हत्या क्या होती है. बस मां के शव को देख रही थी और सुबक रही थी. बच्चों की हालत देख पुलिसकर्मी भी काफी दुखी थे.
देर रात दोनों में हुआ था झगड़ा
पति ने यह भी बताया कि हाल ही थाने के पास एक स्कूल के निकट पत्नी सुनीता को प्रेमी के साथ देखा. इसे लेकर रविवार की रात में दोनों के बीच झगड़ा हुआ. सोमवार की अहले सुबह झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति लक्ष्मण ने सब्जी काटने वाले चाकू से सुनीता के पेट में ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने बताया कि हत्यारा पति नशे का आदि है और घटना के समय भी स्मैक के नशे में लग रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें