22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढाई अक्षर का प्रेम सद्भावना का मंत्र

कार्यक्रम. कबीर दास शास्त्र ज्ञान से ज्यादा लौकिक अनुभव को देते थे महत्व : राज्यपाल पटना : कबीर दास के दोहे आज भी प्रासंगिक हैं. उनके पद जीवन की वास्तविकताओं से हमारा साक्षात्कार कराते हैं. वे शास्त्र ज्ञान से ज्यादा लौकिक अनुभव को महत्व देते हैं. ये बातें राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने सोमवार को रवींद्र […]

कार्यक्रम. कबीर दास शास्त्र ज्ञान से ज्यादा लौकिक अनुभव को देते थे महत्व : राज्यपाल
पटना : कबीर दास के दोहे आज भी प्रासंगिक हैं. उनके पद जीवन की वास्तविकताओं से हमारा साक्षात्कार कराते हैं. वे शास्त्र ज्ञान से ज्यादा लौकिक अनुभव को महत्व देते हैं. ये बातें राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने सोमवार को रवींद्र भवन में आयोजित कबीर जंयती समारोह में कहीं.
कार्यक्रम का आयोजन बिहार पान-स्वांसी बुनकर समन्वय समिति की ओर से किया गया था. उन्होंने कहा कि कबीर जिस ढाई अक्षर वाले प्रेम के बारे में कहा था वह आज सामाजिक एकता व सद्भावना का मूल मंत्र है.
राज्यपाल ने कहा कि मध्यकालीन संत कवियों में कबीर दास का अद्वितीय स्थान है. कबीर की वाणी जड़तामूलक समाज को नयी सोच व दृष्टि के लिए व्यापक आधार प्रदान करती है. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में इ आईपी गुप्ता ने शिरकत की. उन्होंने समाज के लोगों के लिए पटना में अतिथि गृह निर्माण करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि विभिन्न जिलों से इलाज व अन्य उद्देश्य से पटना आये समाज को लोगों को ठहरने की सु‌विधा मिलेगी. साथ ही छात्राओं के लिए छात्रावास का भी निर्माण किया जायेगा.
दोनों की आधारशिला अगस्त में रखी जायेगी. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत समिति के अध्यक्ष कुशेश्वर दास ने किया. इस अवसर पर रामसकल दास, हरेंद्र कुमार आदि ने भी कबीर के जीवन संदेश को दोहराएं.
संदेशों को जीवन में उतारे : पटना सिटी. संत कबीर ने संसार के लिए अमृतवाणी देकर अमर हो गये. उनके संदेशों को युवा अपने आचरण में उतारे. ये बातें सोमवार को राजकीयकृत मारवाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जयंती पर प्राचार्य पुनीत किशोर रजक ने कहीं. इधर वार्ड 67 में अरविंद कुमार यादव उर्फ इंद्रजीत की अध्यक्षता में जयंती मनायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें