13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोले लालू, भाजपा और आरएसएस की ईंट से ईंट बजा देंगे

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार आरएसएस के इशारे पर केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर के पदों पर पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर दिया है. इससे केंद्रीय विवि में बैकलॉग के 58% पदों पर पिछड़ों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा. केंद्र सरकार के इशारे पर […]

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार आरएसएस के इशारे पर केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर के पदों पर पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर दिया है. इससे केंद्रीय विवि में बैकलॉग के 58% पदों पर पिछड़ों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा.
केंद्र सरकार के इशारे पर चालाकी से बैकलॉग के आरक्षित पदों को एक ही झटके में खत्म कर दिया गया है. उन्होंने ट्वीट किया कि हम भाजपा एवं संघ की ईंट से ईंट बजा देंगे. 60% पिछड़ों का आरक्षण छीनने को बरदाश्त नहीं करेंगे.
बाद में उन्होंने अपने आवास पर पत्रकारों से कहा कि अभी ऊपर के पदों पर आरक्षण खत्म किया है. जल्द ही नीचे के पदों पर भी आरक्षण को खत्म कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के वक्त ही आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने ईमानदारीपूर्वक कहा था कि आरक्षण का रिव्यू करेंगे. हमलोगों ने इसका विरोध किया था.
श्री प्रसाद ने चेतावनी दी कि केंद्र सरकार आरक्षण पर लिया गया अपना यह निर्णय वापस ले, अन्यथा पूरे देश में आंदोलन होगा. उन्होंने कहा कि संघ के कट्टर जातिवादी नेताओं द्वारा नियंत्रित राजस्थान और गुजरात में संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए आर्थिक आधार सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया. हमलोगों ने इसका विरोध नहीं किया, लेकिन ओबीसी के आरक्षण खत्म करने को बरदाश्त हम नहीं करेंगे. आरक्षण खत्म करने संबंधी यूजीसी द्वारा तीन जून को जारी पत्र दिखाते हुए उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है.
आरएसएस के लोग गुरु गोलवलकर के ‘बंच ऑफ थॉट’ के आधार पर देश में शासन चलाना चाहते हैं. यह देश बाबासाहेब अांबेडकर के संविधान से चलेगा, न कि संघ के संविधान से. श्री प्रसाद ने कहा कि आरक्षण पर भाजपा का असली चेहरा उजागर हो गया है. गरीबों की हकमारी के लिए यह सरकार आज तक जातीय जनगणना की रिपोर्ट अब तक प्रकाशित नहीं की है.
लालू प्रसाद ने केंद्र में भाजपा की सरकार को महाजंगलराज की सरकार हुए कहा कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा कि केंद्र सरकार राजधर्म का पालन नहीं कर रही है. इस सरकार को एक मिनट भी सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है.
स्वीमिंग पुल वाला बंगला छीनने की वजह से चिल्ला रहा है मोदी
मंत्रियों के आवास को लेकर नीतीश कुमार पर सुशील कुमार मोदी के आरोप संबंधी प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि दरअसल स्वीमिंग पुलवाला बड़ा बंगला मोदी से छीननेवाला है. वह छीनने से पहले ही भूमिका बना रहा है, ताकि बंगला छीनने पर कहेगा कि विरोध के कारण उसका बंगला छीना है. दो मंत्री बेटे और घर में दो -दो पूर्व मुख्यमंत्री के बावजूद एक ही मकान में रहने संबंधी भाजपा नेताओं के बयान पर कहा कि वह हमारे और नीतीश के बीच झगड़ा लगाना चाहता है. राबड़ी और हमारे बीच डायवोर्स कराना चाहता है.यह नहीं होनेवाला है. हम दोनों एक ही मकान में रहेंगे.
उत्तर प्रदेश नहीं जाने के बारे में उन्होंने कहा कि हम एक ही बार जायेंगे और सब ठीक कर देंगे. रामचंद्र पूर्वे को विधान परिषद में जगह नहीं मिलने के बारे में श्री प्रसाद ने कहा कि आपलोगों ने इन्हें एक नंबर पर विप के लिए बनाये रखा. इनकाे तो विधान परिषद जाना नहीं था. ये कहां जायेंगे, वह हमलोग जानते हैं. पत्रकार सम्मेलन में विधायक भोला यादव, राजद प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे और पूर्व मंत्री अशाेक कुमार सिंह मौजूद थे.
राजद से खदेड़ा हुआ है वीआर कालेज का बच्चा राय
टॉपर विवाद के आरोिपत वीआर कॉलेज, कीरतपुर, भगवानपुर के बच्चा राय का संबंध राजद से होने संबंधी प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि वह सब राजद से खदेड़ा हुआ है. सरकार एक एक चीज की जांच कर रही है. बिहार को बदनाम करनेवालों को छोड़ा नहीं जायेगा. पुलिस को सब मालूम है. एक-एक दोषियों को पकड़ा जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel