10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्लेन में टायलेट के पास सुलगा रहा था सिगरेट, पटना में हुआ गिरफ्तार

पटना : दिल्ली एयरपोर्ट की सिक्योरिटी घेरे से होकर एक पैसेंजर माचिस लेकर पटना आने वाली जेट एयरवेज कीविमान में सवार हो गया. सुबह करीब 10 बजे उड़ान भरने के बाद विमान आसमान में था. इसी बीच यात्री नसीर आलम टॉयलेट गया और वहां माचिस की तीली जलाइव सिगरेट पीने लगा. उसे कश भरते देख […]

पटना : दिल्ली एयरपोर्ट की सिक्योरिटी घेरे से होकर एक पैसेंजर माचिस लेकर पटना आने वाली जेट एयरवेज कीविमान में सवार हो गया. सुबह करीब 10 बजे उड़ान भरने के बाद विमान आसमान में था. इसी बीच यात्री नसीर आलम टॉयलेट गया और वहां माचिस की तीली जलाइव सिगरेट पीने लगा. उसे कश भरते देख विमान के अन्य यात्रियों ने देख लिया और विमान के स्टाप को सूचना दी.

खास बातयहरही किनसीरको सिगरेट की तलब इतनी अधिक थी कि मना करने के बाद भी वह स्टाफ से भिड़ गया और दो कस सिगरेट पी ली. चलती प्लेन में कई यात्री उसके पास आ गये और दबाव देने के बाद सिगरेट को किसी तरह से बुझाया गया.इसदौरान उसकी हरकतसे कुछ देर तक अन्य यात्री डर भी गये थे. दोपहर में विमान के पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग के साथ ही आरोपित यात्री को सीआइएसएफ के हवाले कर दिया गया.

कानूनी कार्रवाई को पूरा करके सीआइएसएफ ने उसे एयरपोर्ट थाने को सौंप दिया. थाना सदर के मुताबिक आरोपी पैसेंजर के खिलाफ एयरक्राप्ट एक्ट का मामला दर्ज कर लिया गया है. यात्री बेतिया का रहने वाला है और वह साउदी अरब में मजदूरी का काम करता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel