पटना. राज्य में 76 नये सीबीएसइ और पांच सीआइएससीइ सहित कुल 81 स्कूलों की मान्यता के लिए शिक्षा विभाग की विशेष समिति ने अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी कर दिये हैं. विभागीय समिति ने यह निर्णय हालिया एक बैठक में लिये हैं. शिक्षा विभाग ने अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करने के संबंध में सीबीएसइ बोर्ड और काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन को आधिकारिक तौर पर अवगत करा दिया है. विभागीय समिति ने सबसे अधिक पटना जिले में 12 नये सीबीएसइ स्कूल के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी किये हैं. इसके अलावा गया में आठ, भागलपुर,समस्तीपुर और दरभंगा जिले में छह-छह, बक्सर में पांच, बक्सर, सीवान, बेगूसराय, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण जिले में तीन-तीन , नवादा, सारण, औरंगबाद और रोहतास में दो-दो, शेखपुरा, पूर्णिया, नालंदा,कटिहार, लखीसराय, बांका, सीतामढ़ी, सहरसा, मुजफ्फरपुर और कैमूर में एक-एक सीबीएसइ स्कूल की मान्यता के लिए शिक्षा विभाग ने अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी किये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

