22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम नीतीश ने बिहार में अपराध दर में कमी का दावा किया

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष के प्रदेश में ‘जंगलराज’ के आरोप को आज खारिज करते हुए राज्य में अपराध दर में कमी आने का दावा किया. मुजफ्फरपुर स्थित न्यू पुलिस लाइन मैदान में जीविका समूह की महिलाओं द्वारा आयोजित मद्य निषेध कार्यक्रम को आज संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष के प्रदेश में ‘जंगलराज’ के आरोप को आज खारिज करते हुए राज्य में अपराध दर में कमी आने का दावा किया. मुजफ्फरपुर स्थित न्यू पुलिस लाइन मैदान में जीविका समूह की महिलाओं द्वारा आयोजित मद्य निषेध कार्यक्रम को आज संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि प्रदेश में शराबबंदी से विभिन्न प्रकार के अपराधों में अत्यधिक कमी आयी है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुल संज्ञेय अपराधों में 24 प्रतिशत की कमी आयी है. हत्या की घटना में 39 प्रतिशत, बलात्कार की घटना में 30 प्रतिशत, लूट की घटना में 25 प्रतिशत, भीषण दंगा की घटना में 64 प्रतिशत की कमी आयी है. सड़क दुर्घटना, महिला उत्पीड़न, अपहरण, अनुसूचित जाति-जनजाति के अत्याचार में अत्यधिक गिरावट आयी है.

नीतीश ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि कुछ लोगों को यह नागवार गुजर रहा है और वे लोग कहते हैं कि बिहार में ‘जंगल राज’ है. उन्होंने कहा कि यह सही है कि विगत दिनों में कुछ निंदनीय अपराध हुए हैं लेकिन उन सबमें निष्पक्ष एवं त्वरित कार्रवाई हुई है. कोई बता दें कि इतनी त्वरित और शीघ्र कार्रवाई किस घटना में हुई है.

मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि न्याय के साथ विकास हमारा लक्ष्य है, हम न्याय के साथ बिहार के विकास में आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि ताड़ के पेड़ से सूर्योदय के पहले निकला हुआ रस ‘नीरा’ कहलाता है. नीरा स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है. बिना नशा वाला नीरा का उत्पादन तमिलनाडु में 25 वर्षों से किया जा रहा है. ताड़ के पत्तों से चटाई बनती है. ताड़ के फल से तरह-तरह के उत्पाद बनते है.

नीतीश ने कहा कि विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक समिति बनायीगयी है जो इस विषय पर कार्य कर रही है कि इस व्यवसाय से जुड़े लोगों की आमदनी कैसे बढ़ायी जाये. लबनी में चूने का लेप लगाकर उसमें सूर्योदय के पहले ताड़ का रस उतारा जाये वह नीरा होता है उसमें नशा नहीं होता है.

उन्होंने कहा कि सूर्योदय के बाद ताड़ का रस उतारने पर ताड़ी बनता है. ‘नीरा’ से बढ़िया गुड बनता है. अगली बार हम बिहार को ताड़ी से भी मुक्त कर देंगे. जीविका की दीदीयों को इस उत्पाद से जोड़ा जायेगा. नीरा का उत्पादन समूह बनेगा. अभी एक ताड़ से जितनी आमदनी होती है उससे 5 गुण ज्यादा आमदनी होगी.

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जीविका के लोगों ने जिस प्रकार का कार्य किया वह बेहद सराहनीय कार्य है. शराबबंदी को लेकर लोग दिल से मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हैं. महागठबंधन की सरकार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शराबबंदी का ऐतिहासिक कार्य किया है.

उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन एवं सभी नागरिकों के सहयोग से शराबबंदी सफल होगा. बिहार को अव्वल राज्य बनाने के लिए संघर्ष करना है. हमारे सरकार के कार्यों की चर्चा देश ही नहीं विदेशों में भी होती है. तेजस्वी ने कहा, ‘पूरे देश को नशामुक्त बनाना होगा. नशामुक्त भारत के साथ साथ 2019 तक भारत को ‘संघमुक्त’ बनाना होगा. लोगों को सही विकल्प चुनना होगा.

तेजस्वी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘आज बिहार को बदनाम करने वाले विकास पर्व बना रहे हैं. ऐसे लोगों ने एक ही रट लगा रखी है कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू हो. अगर किसी में दम है तो बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करके दिखा दें. यहां गरीबों का राज्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें