Advertisement
ममता के शपथ ग्रहण में मंच पर मौजूद रहेंगे नीतीश-लालू
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. दोनों नेता 27 मई को एक साथ कोलकाता रवाना होंगे और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद पटना लौट आयेंगे. ममता बनर्जी ने शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. दोनों नेता 27 मई को एक साथ कोलकाता रवाना होंगे और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद पटना लौट आयेंगे. ममता बनर्जी ने शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को शामिल होने का निमंत्रण दिया है.
ममता भी आयी थीं पटना
बिहार विधानसभा चुनाव के बाद जब महागंठबंधन के नेता नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने थे, उस समय उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने ममता बनर्जी भी पटना आयीं थी. इधर, मुख्यमंत्री की 27 मई को पूर्व निर्धारित मुजफ्फरपुर प्रमंडल की समीक्षा बैठक को एक दिन आगे बढा दिया गया है. अब मुख्यमंत्री 28 मई को तिरहुत प्रमंडल की समीक्षा करेंगे. मंत्रिमंडल सचिवालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार 28 मई को होने वाली मगध प्रमंडल की समीक्षा का कार्यक्रम बाद में तय किया जायेगा.
ममता ने नीतीश का किया था समर्थन
ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण में नीतीश कुमार और लालू के शामिल होने को राजनीतिक जानकार एक फ्रंट के एक मंच पर आने की कवायद मान रहे हैं. राजनीतिक पंडितों का मानना है कि नीतीश कुमार ने मोदी के खिलाफ सभी पार्टियों को एक मंच पर जो आने की बात कही है, उसी कड़ी में इस शपथ ग्रहण समारोह में दोनों नेता शामिल हो रहे हैं. हालांकि ममता बनर्जी और नीतीश कुमार समय-समय पर एक दूसरे को कई मुद्दों पर सपोर्ट करते रहे हैं. बिहार विधान सभा चुनाव के दौरान ममता बनर्जी ने नीतीश कुमार के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement