पटना : बिहार के गया जिले में मंगलवार को एक शादी लोगोंकेबीचचर्चाका विषय बना रहा. दरअसल, बिहार के बोधगया के रहने वाले रामाशीषयादव सत्तर साल की ढलती उम्र में बीस साल की लड़की से शादी करने गया सिविल कोर्ट पहुंचे थे. इस जोड़े को देखने के लिए रजिस्ट्रार कार्यालय के सामने भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गये. सभी ने अपने अपने अंदाज में इस जोड़े पर कमेंट्स किये. हालांकि दूल्हा-दुल्हन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा.
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक पूरे विधि विधान के साथ हुईइस शादी में रामाशीषएवंलक्ष्मी के घर वालों भी शामिल हुए. रामाशीष ने बताया कि भरे पूरे परिवार में होने के बावजूद भी वह खुद को अकेला समझते थे. इस उम्र में भी उनके बहू बेटे उनका ख्याल नहीं रखते थे. कई बार उन्हें भोजन नहीं दिया जाता था जिससे वह भूखे सोने के लिए मजबूर हो जाते थे. इसी अकेलेपन को दूर करने के लिए उन्होंने वजीरगंज की रहने वाली लक्ष्मी से विवाह किया है.
लक्ष्मी ने भी कहा कि रामाशीष का पूरा ख्याल रखेंगी. हालांकिउन्होंने यह माना कि उसके घर की माली हालात काफी खराब है और उसने आर्थिक तंगी की वजह से यह शादी की है. शादी की सारी रस्म एक मंदिर में पूरी हुई जिसके बाद इसे रजिस्ट्रार के यहां भी रजिस्टर्ड करा दिया गया.

