राज्य के 31 टोल प्लाजा पर पिछले आठ महीनों में काटे गये हैं इ-चालान संवाददाता, पटना राज्य में फिटनेस, इंश्योरेंस और पॉल्यूशन फेल वाहनों के परिचालन किये जाने के मामले में 1.50 लाख वाहनों पर लगभग 80 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. यह जुर्माना सात अगस्त, 2024 से सात अप्रैल, 2025 तक राज्य के विभिन्न टोल प्लाजा से होकर गुजरने के दौरान लगाया गया है. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि राज्य के 31 टोल प्लाजा पर इ-डिटेक्शन प्रणाली के माध्यम से फिटनेस, इंश्योरेंस और पॉल्यूशन फेल वाहनों पर ऑटोमेटिक इ-चालान निर्गत किया जा रहा है. इसके माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं प्रदूषणमुक्त परिवहन को बढ़ावा देना है. इ-डिटेक्शन प्रणाली ने यह सुनिश्चित किया है कि नियमों का पालन न करने वाले वाहनों पर सख्ती से कार्रवाई हो. इसके परिणामस्वरूप सड़क दुर्घटनाओं में कमी आने की संभावना है, जिससे राज्य में यातायात सुरक्षित और सुगम बनेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

