19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में 8 साल की मासूम 5 दिन से लापता, अब तक नहीं मिला बच्ची का कोई सुराग

Patna News: पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र से 8 साल की मासूम चांदनी कुमारी पांच दिन से लापता है. 5 सितंबर को खेलने निकली बच्ची अब तक घर नहीं लौटी. परिवार अनहोनी की आशंका से परेशान है, जबकि पुलिस दावा कर रही है कि लगातार तलाश जारी है.

Patna News: पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के बाहरी बेगमपुर की आठ वर्षीय चांदनी कुमारी पिछले पांच दिनों से रहस्यमय तरीके से लापता है. 5 सितंबर की दोपहर वह खेलने के लिए घर से बाहर निकली थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी. बच्ची के अचानक गुम हो जाने से परिवार पर दुख और डर का साया मंडरा रहा है.

परिवार ने कहा- पुलिस ने नहीं दिखाई तत्परता

चांदनी की मां ममता देवी ने बताया कि पहले उन्होंने आसपास और रिश्तेदारों के घर खोजबीन की, लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद थाने में लिखित सूचना दी गई. परिजनों का कहना है कि पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में ढिलाई बरती और उनकी शिकायतों पर अपेक्षित गंभीरता नहीं दिखाई. रोज थाने का चक्कर लगाने के बावजूद बच्ची का पता न लगना परिवार के लिए पीड़ा का कारण बन गया है.

पुलिस का दावा—लगातार हो रही है तलाश

चौक थाना प्रभारी मंजीत ठाकुर ने कहा कि 7 सितंबर को केस दर्ज किया गया है और पुलिस हर स्तर पर खोजबीन कर रही है. कई जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांची गई है. बच्ची की फोटो विभिन्न थानों और सार्वजनिक स्थानों पर भेजी गई है, ताकि सुराग मिल सके. थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि टीम लगातार काम कर रही है और जल्द प्रगति होगी.

गहरी चिंता में डूबा परिवार

चांदनी के परिजन अब किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हैं. परिवार का कहना है कि हर पल उनकी उम्मीद कमजोर होती जा रही है. उन्होंने पुलिस प्रशासन और जिला अधिकारियों से गुहार लगाई है कि मासूम को सुरक्षित घर वापस लाया जाए.

Also Read: अब अपराधियों की खैर नहीं! बिहार पुलिस में जल्द शामिल होंगे ये 30 मेहमान, हैदराबाद से मिली है ट्रेनिंग

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel