28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में बोले CM नीतीश, झारखंड में शराबबंदी के लिए किसी भी हद तक जायेंगे

धनबाद : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अगर झारखंड सरकार शराबबंदी के लिए बिहार मॉडल को लागू नहीं करना चाहती है, तो गुजरात मॉडल ही लागू कर दे.उन्होंने कहा कहाकि गुजरात में वर्षों से शराबबंदी है. शराबबंदी का न तो गुजरात मॉडल है और न ही बिहार मॉडल. वास्तव में यह […]

धनबाद : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अगर झारखंड सरकार शराबबंदी के लिए बिहार मॉडल को लागू नहीं करना चाहती है, तो गुजरात मॉडल ही लागू कर दे.उन्होंने कहा कहाकि गुजरात में वर्षों से शराबबंदी है. शराबबंदी का न तो गुजरात मॉडल है और न ही बिहार मॉडल. वास्तव में यह बापू का मॉडल है. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर भाजपा सरकार ऐसा नहीं कर पाती है, तो आनेवाले दिनों में बाबूलाल मरांडी यहां शराबबंदी लागू करेंगे.

मंगलवार को यहां न्यू टाउन हॉल में नारी संघर्ष मोरचा, झारखंड की ओर से ‘बिहार की तरह झारखंड में पूर्ण शराबबंदी’ पर आयोजित कन्वेंशन को बतौर मुख्य अतिथि नीतीश कुमार ने यह बातें कहीं.सीएमनीतीश ने आगे कहा कि पड़ोसी और भाई होने के नाते बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू करने से पहले झारखंड, बंगाल और यूपी के सीएम को पत्र लिख कर सहयोग की अपील की थी. लेकिन, झारखंड सरकार ने बिहार की सीमा से सटे जिलों में लाइसेंसी शराब दुकानों की संख्या में 25 से 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी.

झारखंड के सीएम रघुवर दास कहते हैं कि झारखंड कभी बिहार मॉडल नहीं लागू करेगा. नीतीश ने कहा कि मैं भी नहीं चाहता कि बिहार मॉडल लागू करें. आप गुजरात मॉडल ही लागू कर दें. गुजरात मॉडल लागू कर ही यहां बरबाद हो रहे परिवार को बचा लें. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में शराबबंदी का निर्णय वापस नहीं होगा. इसके लिए चाहे जो हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें