11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM पद के सही उम्मीदवार हैं नीतीश कुमार : शरद पवार

पटना / नयी दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीएम पद की उम्मीदवारी के समर्थन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार भी खुलकर सामने आ गये हैं. शरद पवार ने एक अंग्रेजी अखबार को दिये साक्षात्कार में कहा है कि अगले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार सबसे […]

पटना / नयी दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीएम पद की उम्मीदवारी के समर्थन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार भी खुलकर सामने आ गये हैं. शरद पवार ने एक अंग्रेजी अखबार को दिये साक्षात्कार में कहा है कि अगले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार सबसे योग्य चेहरा हैं. शरद पवार ने इस मसले पर लालू प्रसाद यादव के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी विरोधी दलों से साथ आने की अपील कर रहे हैं और नेतृत्व भी नीतीश कुमार ही करेंगे. एनसीपी प्रमुख शरद पवार अब खुलकर नीतीश कुमार के समर्थन में उतर गये हैं और आगामी लोकसभा के सबसे योग्य पीएम उम्मीदवार नीतीश कुमार को ही बता रहे हैं.

विपक्ष का संगठित चेहरा बन सकते हैं नीतीश

शरद पवार ने यह साफ कहा है कि नीतीश कुमार एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो संगठित विपक्ष का चेहरा बन सकते हैं. अगर भारत में सभी विपक्षी पार्टियों को एक साथ मंच पर आना और उसके नेतृत्व का कोई विकल्प तलाश करना है या देना हो तो उस अवस्था में कांग्रेस के पास कोई वैसा चेहरा नहीं है, जो प्रधानमंत्री बन सके. शरद पवार ने नीतीश के प्रति आस्था जताते हुए, यह संभावना जतायी की यदि ऐसा होता है, तो एनसीपी के दरवाजे ऐसे गठबंधन के लिए हमेशा खुला रहेगा.

कांग्रेस की आलोचना

शरद पवार ने कहा कि एनसीपी का कांग्रेस के साथ ताल-मेल करके लोकसभा चुनाव लड़ना बेहतर नहीं रहा. 2004 का नतीजा सामने है. शरद ने कहा कि नीतीश के बीजेपी से रिश्ता खत्म हो जाने के बाद एनसीपी,जेडीयू को अपने पाले में नहीं ला पायी थी. जेडीयू ने भी बिना किसी गठबंधन के अकेले चुनाव लड़ा था और दो सीटों पर सिमट गयी थी. शरद ने कहा कि वक्त के साथ अब काफी बदलाव आया है. एनसीपी सत्ता से बाहर है, जबकि नीतीश कुमार ने अपनी ताकत दिखाते हुए लालू के साथ गठबंधन कर एक बार फिर से बिहार की सत्ता पर कब्जा कर लिया है. शरद पवार नीतीश कुमार के पुराने प्रशंसकों में से रहे हैं.

सोनिया सर्वमान्य नेता-शरद

वहीं शरद पवार ने नीतीश के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बारे में कहा कि वह एक ऐसा चेहरा हैं, जो सबको साथ लेकर चलती हैं. विपक्षी पार्टियों में उनकी सबसे ज्यादा मान है. हमलोगों में से कुछ लोगों ने उनके साथ लड़ाई भी की थी. उनमें बदलाव भी देखा है. अखबारइक्नॉमिक्स टाइम्स को दिये इंटरव्यू में शरद ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें कोई नहीं जानता ,सिर्फ लोगों ने नाम सुना है.

यूपी चुनाव पर भी बोले शरद

शरद पवार ने उत्तर प्रदेश के 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए कहा कि यूपी में बसपा की जीत की भी उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें