पटना : राजद सुप्रीमों ने बिहार में बढती गर्मी, तपीश और लू के कारण आग लगने की घटनाओं और जल संकट पर गहरी चिंता व्यक्त की है. लालू प्रसाद यादव ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है. लालू प्रसाद यादव ने विभिन्न माध्यमों से आ रही सूचनाओं के माध्यम को आधार बनाकर इस मसले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बातचीत करेंगे.
लालू ने की लोगों से अपील
उन्होंने राज्यवासियों से अग्नि की अप्रिय घटना से बचने के लिए पूरी सतर्कता बरतने की अपील की. लालू ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को हिदायत दी है कि वे गरमी के कारण जल संकट उत्पन्न होने वाले स्थानों की सूची बनाकर इसकी सूचना राजद जिला एवं प्रदेश कार्यालय को दें। साथ ही इसकी सूचना उन्हें भी दी जाये.
महागंठबंधन की ओर से रखेंगे बात
उन्होंने कहा कि इन सूचनाओं के आधार पर वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बाते करेंगे ताकि महागंठबंधन सरकार जल संकट का समाधान निकाल सके. लालू का मानना है कि महागंठबंधन की सरकार में लोगों को पानी की दिक्कत नहीं होनी चाहिए. इसके लिये वह नीतीश कुमार से बात करेंगे.
केंद्र को भी लिखेंगे पत्र
लालू ने कहा कि वह जल संकट से निपटने के उपायों का आकलन करावाएंगे और मुख्यमंत्री से आवश्यक संसाधन मुहैय्या कराने की मांग किये जाने के संदर्भ में भारत सरकार को पत्र लिखने का अनुरोध करेंगे.

