9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में मार्च तक ग्रामीण इलाकों में बनेंगे 778 सड़क और 315 पुल

राज्य के ग्रामीण इलाकों में 778 सड़क और 315 पुलों को 31 मार्च 2022 तक बनाने का ग्रामीण कार्य विभाग ने अपने सभी एक्सक्यूटिव इंजीनियरों को निर्देश दिया है. इस काम को धीमी गति से करने वाले एग्जक्यूटिव इंजीनियरों को जिम्मेदार माना जायेगा.

पटना. राज्य के ग्रामीण इलाकों में 778 सड़क और 315 पुलों को 31 मार्च 2022 तक बनाने का ग्रामीण कार्य विभाग ने अपने सभी एक्सक्यूटिव इंजीनियरों को निर्देश दिया है. इस काम को धीमी गति से करने वाले एग्जक्यूटिव इंजीनियरों को जिम्मेदार माना जायेगा.

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 31 मार्च 2022 तक इन परियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य दिया है. तय समय में काम पूरा नहीं करने पर राज्य सरकार को अपने स्रोतों से इन परियोजनाओं का काम पूरा कराना पड़ेगा.

ग्रामीण कार्य विभाग के सूत्रों का कहना है कि प्रस्तावित सभी ग्रामीण सड़क और पुल प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) एक और दो का हिस्सा हैं. इन सभी परियोजनाओं को बनाने की स्वीकृति दिसंबर 2020 में केंद्र सरकार ने दे दी थी.

इन सभी परियोजनाओं के पूरा होने पर ग्रामीण इलाकों में यातायात सुविधा बेहतर होगी और आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी. सूत्रों का कहना है कि पीएमजीएसवाई एक में 510 सड़क और 309 पुलों को बनाने की योजना थी. वहीं पीएमजीएसवाई दो में 268 सड़क और छह पुलों को बनाने की मंजूरी दी गई.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel