पटना : बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर एक जून से 75 महिलाएं ऑटो चलायेंगी. यह प्री-पेड ऑटो सेवा बस स्टैंड, पटना जंकशन, पाटलिपुत्रा स्टेशन, गांधी मैदान के इलाकों के लिए उपलब्ध होगी. इसकी शुरुआत गुरुवार को पटना डीटीओ सुरेंद्र झा ने 25 महिलाओं को लर्निंग लाइसेंस देकर की. इनकी ट्रेनिंग शुक्रवार से अलंकार मोटर्स के सहयोग शुरू होगी. अन्य 50 महिलाओं को भी दो दिनों में लर्निंग लाइसेंस दे दिये जायेंगे.
अलंकार मोटर्स देगी ट्रेनिंग,पियाजियो देगा ऑटो
महिलाओं को ट्रेनिंग अलंकार मोटर्स की ओर से नि :शुल्क दी जायेगी. महिलाओं को लोन के माध्यम से ऑटो उपलब्ध कराने के लिए पियाजियो कंपनी से बात की गयी है. ट्रेनिंग की मॉनीटरिंग सख्ती की जायेगी.
फोन पर मिलेगी सुविधा, घर पहुंचेगा ऑटो
प्री पेड ऑटो सेवा लोगों को फोन पर भी उपलब्ध हो, इसको लेकर भी चर्चा हुई है. इसके लिए एक टॉल फ्री नंबर जारी किया जायेगा, जिस पर सुबह से शाम पांच बजे तक कॉल किया जा सकता है. यह सेवा पुरुषों के लिए नहीं होगी. ऑटो बुक कराने के लिए महिला या परिवार का होना जरूरी होगा.
पुलिस के पास रहेगा ब्योरा
महिला ऑटो चालकों की सुरक्षा के लिए पुलिस से सहयोग लिया जायेगा. फोन पर ऑटो बुक कराते ही उसका सारा डाटा बेस तैयार हो जायेगा और इसकी जानकारी पुलिस को भी होगी. पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद इसपर अंतिम मुहर लगेगी.
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है लक्ष्य
गुरुवार को 25 महिलाओं को लर्निंग लाइसेंस दिये गये हैं. कुल 75 महिलाओं को ऑटो चलाने की ट्रेनिंग दी जायेगी, ताकि ये खुद पर आश्रित हो और अपना परिवार चला सकें. हमारी कोशिश है कि और भी महिलाओं को इस दिशा में सक्षम बनाया जाये. सुरेंद्र झा, डीटीओ