Advertisement
धीमी गति से चल रहा विकास कार्य
पटना सिटी : शहर के मुख्य मार्ग को छोड़ कर संपर्क पथ व गलियों में वाहन लाते हैं, तो संभल जाएं, कहीं आपको वापस नहीं होना पड़े. शहर को संवारने के लिए चल रहे निर्माण कार्य की वजह से तोड़-फोड़ व मिट्टी का ढेर आपका रास्ता रोक सकता है. स्थिति यह है कि संपर्क पथों […]
पटना सिटी : शहर के मुख्य मार्ग को छोड़ कर संपर्क पथ व गलियों में वाहन लाते हैं, तो संभल जाएं, कहीं आपको वापस नहीं होना पड़े. शहर को संवारने के लिए चल रहे निर्माण कार्य की वजह से तोड़-फोड़ व मिट्टी का ढेर आपका रास्ता रोक सकता है. स्थिति यह है कि संपर्क पथों व गलियों में रहनेवालों को अपना वाहन निकालना बंद कर दिया है. लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार को हो गया है क्योंकि कार्य की गति धीमी है. हालांकि, परेशानी झेल रहे लोगों को राहत इस बात की है कि विकास कार्य तो आरंभ हुआ है.
श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में 350 वां शताब्दी गुरुपर्व पांच जनवरी, 2017 को तख्त साहिब में मनाया जायेगा. इसके लिए पटना साहिब की सूरत बदलने का कार्य सरकार ने आरंभ किया है. इसी क्रम में नाला, गलियों व सड़कों का पक्कीकरण समेत अन्य विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम चल रहा है. इसके तहत 42 सड़कों व गलियों का निर्माण कार्य होना है.
उपरि सेतु निर्माण को गति
चौकशिकारपुर नाले पर से निर्माण स्थल तक वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है ताकि निर्माण कार्य में तेजी आये. इसी क्रम में निर्माणाधीन चौकशिकारपुर उपरि सेतु का निर्माण कार्य गुरु गोविंद सिंह पथ की तरफ तेजी से चल रहा है. हालांकि, सेतु का एक छोर पटना साहिब स्टेशन से एनएच के बीच कार्य पूरा हो गया है. इस पर वाहनों की आवाजाही होने लगी है.
क्या कहना है एसडीओ का
अनुमंडलािधकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुपर्व पर किये जा रहे विकास कार्य पर निगरानी रखी जा रही है. कार्य जल्द हो, इसके लिए निर्देश दिया गया है. सरकार शताब्दी गुरुपर्व से पूर्व सभी िवकास कार्यों को जल्द-से- जल्द पूरा करना चाहती है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement