पटना/रांची : पटना के पालीगंज में मंगलवार की देर रात रांची पुलिस और अपराधियाें के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें फायरिंग के दौरान निरखपुर-पाली पंचायत के सरपंच रामनाथ चंद्रवंशी (50) की गोली लगने से मौत हो गयी. वहीं रांची का कुख्यात अपराधी विपिन शर्मा गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका सगा भाई एवं लव कुश शर्मा पुलिस को चकमा देकर भाग गया है. पटना पुलिस ने इस मामले में रांची पुलिस के तीन जवानों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
यहां बता दें कि रांची पुलिस एक -एक लाख के इनामी लव कुश शर्मा व उसके बड़े भाई विपिन शर्मा को गिरफ्तार करने के लिए पालीगंज आयी थी. मुठभेड़ के दौरान सरपंच बीच में आ गया जिससे गलती से रांची पुलिस की गोली उनको लग गयी. रांची पुलिस की गोली से सरपंच की मौत होने से पालीगंज में लोग काफी आक्रोशित हैं. पटना पुलिस ने रांची पुलिस के तीन जवानों को गिरफ्तार कर लिया हैऔर मामले की जांच की जा रही है.
दरअसल, रांची में एक इंजीनियार को गोली मारने के बाद लवकुश शर्मा फरार चल रहा है. पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है. उसने हाल में किसी ठेकेदार से एक करोड़ की रंगदारी भी मांगी थी. इसके बाद से ही रांची पुलिस लवकुश को बेसब्री से खोज रही है. उसका बड़ा भाई विपिन शर्मा पर भी एक लाख का इनाम है. 23 जनवरी को रांची पुलिस को पता चला था कि लवकुश का ममेरा भाई सोनू कुमार गया में है.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार किया. सोनू से पूछताछ के बाद रांची पुलिस को जानकारी मिली कि लवकुश और विपिन पटना के पालीगंज में माैजूद हैं. इसी सूचना पर रांची पुलिस मंगलवार की रात पालीगंज पहुंची थी. पुलिस निरखपुर-पाली पंचायत से 30 गज की दूरी पर छुप कर बैठी थी. पुलिस को पता था कि दोनों इधर से ही गुजरने वाले हैं. इस दौरान लवकुश और विपिन आते दिखायी दिये.
पुलिस ने जब उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा चाहा तो दोनों फायरिंग करने लगे. इस बीच पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गयी. इस बीच लवकुश पुलिस को चकमा देकर भाग गया. जबकि विपिन शर्मा दबोचा गया. लेकिन फायरिंग के दौरान गांव के सरपंच रामनाथ को गाेली लग गयी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गयी. इस घटना से रांची पुलिस बैकफुट पर आ गयी है. स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर खासी नाराजगी है. वहीं पालीगंज बाजार को बुधवार को बंद रखने का फैसला किया गया है. जबकि पटना पुलिस ने रांची के तीन पुलिस जवानों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

