19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BIHAR : मुंगेर व दीघा ब्रिज जल्द होंगे चालू

पटना : पूर्व मध्य रेलवे ने दिसंबर माह तक पिछली अवधि की तुलना में 17.03 प्रतिशत की यात्री आय तथा माल ढुलाई में 8.86 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. इसके अलावा यात्री सेवाओं के आधुनिकीकरण की दिशा में काम करते हुए चार जोड़ी मेमू तथा 8 जोड़ी डेमू ट्रेनों को भी चलाया गया है. […]

पटना : पूर्व मध्य रेलवे ने दिसंबर माह तक पिछली अवधि की तुलना में 17.03 प्रतिशत की यात्री आय तथा माल ढुलाई में 8.86 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. इसके अलावा यात्री सेवाओं के आधुनिकीकरण की दिशा में काम करते हुए चार जोड़ी मेमू तथा 8 जोड़ी डेमू ट्रेनों को भी चलाया गया है.
साथ ही मुंगेल और दीघा ब्रिज जल्द चालू होने की बात भी कही गयी. इसकी जानकारी शुक्रवार को महाप्रबंधक आदित्य कुमार मित्तल ने सांसदों के मंडल समितियों की पहली संयुक्त बैठक में दी. उन्होंने कहा कि जोन में इस साल अब तक एक आरओबी पूरी तरह से जबकि तीन आरओबी आंशिक रूप से चालू कर दिया गया है.
बैठक में पूर्व मध्य रेल के दानापुर, सोनपुर, समस्तीपुर, मुगलसराय एवं धनबाद मण्डल के क्षेत्राधिकार में आने वाले संसदीय क्षेत्रों में से 29 सांसद उपस्थित हुए. पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक आदित्य कुमार मित्तल अपने विभागाध्यक्षों एवं मंडल रेल प्रबंधकों के साथ उपस्थित हुए.
कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद डॉ सीपी ठाकुर ने की. निर्माण परियोजनाओं पर बोलते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि मुंगेर एवं दीघा रेल-सह-सड़क पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. दीघा गंगा ब्रिज पर पिछले दिनों मालगाड़ी का सफल परिचालन भी कर लिया गया है तथा जल्द ही इस पर नियमित रूप से ट्रेनों का परिचालन किये जाने की उम्मीद है.
जनता व रेल के बीच पुल बनेगी समिति
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट-2015 में प्रत्येक रेल मंडल में स्थानीय मुद्दे एवं जनाकांक्षाओ के समाधान हेतु एक मंडल संसदीय समिति का गठन करने हेतु प्रस्ताव किया गया था.
इसी के आलोक में पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में मंडल समिति का गठन किया गया है. यह मंडल समिति, जनता एवं रेलवे के मध्य एक महत्वपूर्ण सेतु की तरह कार्य करेगी तथा स्थानीय जनता के मुद्दों एवं जनाकांक्षाओं के समाधान के लिए वर्ष में दो बार बैठक करेगी.
बैठक में मंडल समितियों के अध्यक्ष का चयन सांसदों द्वारा सर्वसम्मति से कियागया. इनमें सोनपुर मंडल के लिए भोला सिंह, समस्तीपुर मंडल के लिए राजेश रंजन ‘ पप्पू यादव ‘, दानापुर मंडल के लिए डॉ सीपी ठाकुर, मुगलसराय मंडल के लिए छेदी पासवान तथा धनबाद मंडल के लिए रवींद्र कुमार पाण्डेय का चयन मंडल समिति के अध्यक्ष के रूप में किया गया. स्थानीय मुद्दों एवं जनाकांक्षाओं के समाधान हेतु वर्ष में दो बार इन मंडल समितियों की बैठक होगी. भविष्य में बैठक मंडल स्तर पर किये जायेंगे.
सांसदों ने उठाये अपने-अपने क्षेत्र के मसले
केंद्रीय मंत्री सह सांसद रामकृपाल यादव ने बिहटा-औरंगाबाद रेल लाइन को जल्द पूरा करना, पाटलिपुत्र स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में और वृद्धि तथा पटना-गया रेलखंड में तारेगना के निकट आरओबी निर्माण की बात कही.
अश्विनी कुमार चौबे ने बक्सर स्टेशन पर राजधानी एवं कुछ अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव, मुगलसराय स्टेशन का नामकरण ‘ पंडित दीनदयाल ‘ तथा तारेगना स्टेशन का नामकरण ‘ आर्यभट्ट ‘ पर करने का प्रस्ताव दिया.
छेदी पासवान ने सासाराम स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव, गरीब रथ एक्सप्रेस की सेवा प्रतिदिन करने व सासाराम से चुनार तक रेल पथ का विस्तार करने की मांग रखी.
शैलेश कुमार उर्फ ‘ बुलो मंडल ‘ ने सोनपुर मंडल के चार स्टेशनों के निकट आरओबी तथा तीन स्टेशनों पर एफओबी के निर्माण, चार स्टेशनों के सौंदयीकरण व यात्री सुविधाओं की बात कही.
सांसद डॉ़ सीपी ठाकुर ने दानापुर में ट्रेनों के ठहराव तथा आरा-सासाराम रेलखंड के दोहरीकरण करने, डॉ़ भोला सिंह ने मोकामा ब्रिज के दोहरीकरण का कार्य जल्द शुरू करने को कहा.
गया के सांसद हरि मांझी ने गया स्टेशन के विकास तथा गया-नयी दिल्ली गरीब रथ का परिचालन प्रतिदिन करने को कहा.
कौशलेन्द्र कुमार ने पटना-इस्लामपुर के बीच के स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म शेड, स्टेशन का विकास, पेयजल की सुविधा अपने एमपी फंड से करने, की बात कही.
राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने स्टेशनों का नामकरण बिहार के प्रमुख विभूतियों/स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर करने, सहरसा स्टेशन का विकास करने, मधेपुरा में स्लीपर फैक्ट्री को चालू करने की मांग रखी.
डॉ़ अनिल कुमार साहनी ने मुजफ्फरपुर स्टेशन के तीसरे गेट का नाम जुब्बा साहनी गेट करने, उनकी आदमकद प्रतिमा लगाने को कहा.
डॉ़ संजय जायसवाल ने बेतिया स्टेशन पर आरयूबी की जगह आरओबी का निर्माण करने की मांग की.
सुनील कुमार सिंह ने बड़वाडीह-चिरमिरी, गया-चतरा, टोढ़ी-षिवपुर नई लाइन के निर्माण करने को कहा.सांसद डॉ़ अरूण कुमार ने जहानाबाद स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विकास करने तथा जहानाबाद कोर्ट स्टेशन के पास एनएचपी आरओबी के निर्माण, सुशील कुमार सिंह ने अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर दुरंतो एवं राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव तथा अली अनवर अंसारी ने डुमरांव स्टेशन पर यात्री सुविधा में विकास एवं डेहरी-ऑन-सोन स्टेशन का नाम ‘ अब्दुल कयुम अंसारी ‘ के नाम से करने को कहा.
बैठक में सांसद विष्णु दयाल राम, सुनील कुमार सिंह, छोटेलाल, वीणा देवी, राम टहल चौधरी, सतीश चन्द्र दुबे, राम कुमार शर्मा, नित्यानंद राय, अजय निषाद, गुलाम रसूल बलियावी, वशिष्ठ नारायण सिंह, राम नाथ ठाकुर जी ने नयी लाइनों के निर्माण, आरओबी, एफओबी यात्री सुविधा से संबंधित कार्यों को पूरा करने को कहा. पूर्व मध्य रेल की ओर से वरिष्ठ उप महाप्रबंधक जेके वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें