पटना : राजधानी स्थित गाेविंद मित्रा रोड में रहने वाले शख्स पप्पू कुमारने पत्नी से विवाद होने के बाद अपनी तीन बेटियों के साथ जान देने का प्रयास किया है. पप्पू कुमार ने पत्नी के साथ हुए विवाद से तंग आकर तीन बेटियों के साथ जहर खा लिया. सभी को गंभीर हालत मेंइलाजकेलिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. पप्पू समेततीनों बेटियां जिंदगीव मौत के बीच जूझ रही है.
पापा ने हमें जहर दे दिया…
आज सुबह साढ़े तीन बजेकेकरीब तेज दरवाजा पीटने की आवाजसुनकरपड़ोसियोंनेदरवाजा खोला. बड़ी बेटी नीशू दरवाजे के पास बेहोशी की हालत में बैठी हुई थी. उसके मूंह से छाग निकल रहे थे. घर के अंदर जाने पर पिता के साथ दो और बेटी जहर खाकर बेहोश पड़े हुए थे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए पीएमसीएच में भरती कराया.
मां के छोड़कर जाने के दस दिन बाद पिता ने दिया जहर
मूल रूप से पटना सिटी के रहने वाले इस परिवार में मां-बाप के अलावा तीन बेटी और एक बेटा था. बड़ी बेटी नीशू की उम्र 15 साल, लिली की उम्र 12 साल और बेटा की उम्र भी 10 साल और छोटी बेटी छोटी की उम्र 8 साल है. 12 जनवरी को मां सारे बच्चों को घर में छोड़ कर चली गयी. एक दिन बाद 13 जनवरी को पांच मिनट के लिए आयी और बेटा को साथ में लेकर चली गयी. फिर बड़ी बेटी नीशू ने चेन्नई में काम कर रहा पिता को फोन कर मां के छोड़ कर चले जाने की बात बतायी. पिता 15 जनवरी को पटनापहुंचे और दस दिनों के बाद21 जनवरी की रात को बेटियों को जहर दे दिया.जानकारीकेमुताबिक पिता ने फ्रूटी में जहर डाल कर सभी को पिला दिया और बाद में खुद भी जान देने की कोशिश की.

