Advertisement
पीड़ित महिला ने की पुष्टि विधायक सवार थे ट्रेन में
राजधानी एक्सप्रेस में छेड़खानी का मामला पटना : गुवाहाटी-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में हुई छेड़खानी की दिल्ली निवासी पीड़िता ने इस बात कि पुष्टि की है कि जोकिहाट के जदयू विधायक सरफराज आलम ए/4 कोच में अपने अंगरक्षकों के साथ सवार हुए थे और वे तीन नंबर बर्थ पर बैठे थे. यह बयान दिल्ली गयी रेल […]
राजधानी एक्सप्रेस में छेड़खानी का मामला
पटना : गुवाहाटी-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में हुई छेड़खानी की दिल्ली निवासी पीड़िता ने इस बात कि पुष्टि की है कि जोकिहाट के जदयू विधायक सरफराज आलम ए/4 कोच में अपने अंगरक्षकों के साथ सवार हुए थे और वे तीन नंबर बर्थ पर बैठे थे. यह बयान दिल्ली गयी रेल पुलिस टीम के समक्ष पीड़िता व उसके पति ने दी है.
उन्होंने अपने बयान में बताया है कि वे लोग बर्थ संख्या दो व पांच पर थे. इसी दौरान विधायक ने उनसे पूछा था कि दो और पांच नंबर आवंटित नहीं हैं. इस पर उनलोगों ने यह जानकारी दी कि हमने बर्थ परिवर्तित करा लिया है. इधर इस बयान के बाद पुलिस टीम ने दिल्ली से रिजर्ववेशन चार्ट व ट्रेन के कर्मियों से पूछताछ की. अनुसंधान में फिलहाल यह आया है कि यात्रा की तिथि को रिजर्वेशन चार्ट में बर्थ संख्या दो व पांच पर न तो दंपती के नाम दर्ज हैं और न ही तीन नंबर बर्थ के आगे विधायक का नाम दर्ज है. दंपती को उस कोच में आरएससी के तहत एक बर्थ मिला था और टीटीइ की मदद से उक्त बर्थ परिवर्तित करा लिया था.
इसके साथ ही पुलिस टीम को यह जानकारी मिली कि कटिहार से पटना तक का राजधानी एक्सप्रेस में रिजर्वेशन नहीं मिलता है. लेकिन, अगर किसी को आना है, तो संबंधित व्यक्ति को दिल्ली तक का रिजर्वेशन कराना होता है. इसके साथ ही पुलिस टीम ने कटिहार व पटना जंकशन का सीसीटीवी कैमरे का वीडियो फुटेज निकाला है. इसमें एक नेतानुमा व्यक्ति अपने अंगरक्षकों के साथ स्टेशन पर जाता हुआ दिख रहा है. पुलिस ने तमाम जानकारी इकट्ठा कर ली है और उसके आधार पर छानबीन जारी है. रेल एसपी पीएन मिश्रा ने बताया कि तमाम साक्ष्य इकट्ठा किये जा रहे हैं और उसके अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
मालूम हो कि रविवार की देर रात गुवाहाटी-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में दिल्ली जा रही महिला यात्री ने बरौनी से पटना के बीच जदयू विधायक सरफराज आलम पर छेड़खानी व अभद्रता करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि एसी-काेच के ए/4 में वे नशे की हालत में थे और उन्होंने छेड़खानी व अभद्रता की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement