पटना : तारेगना स्टेशन को आर्यभट्ट के नाम पर रखने का प्रस्ताव रेल एसपी ने डीआरएम को भेजा है. तारेगना (मसौढ़ी) के लोगों ने रेल एसपी पीएन मिश्रा से आग्रह किया है कि उस स्टेशन का नाम खगोलविद् आर्यभट्ट के नाम पर रखा जाये. इसके साथ ही तारेगना को थाने का दर्जा दिये जाने की […]
पटना : तारेगना स्टेशन को आर्यभट्ट के नाम पर रखने का प्रस्ताव रेल एसपी ने डीआरएम को भेजा है. तारेगना (मसौढ़ी) के लोगों ने रेल एसपी पीएन मिश्रा से आग्रह किया है कि उस स्टेशन का नाम खगोलविद् आर्यभट्ट के नाम पर रखा जाये. इसके साथ ही तारेगना को थाने का दर्जा दिये जाने की अनुशंसा रेल एसपी ने पुलिस मुख्यालय से की है.
फिलहाल तारेगना रेल थाना नहीं है, बल्कि पुलिस पोस्ट है. इसके अंतर्गत होनेवाले मामले जहानाबाद जीआरपी में दर्ज किये जाते हैं. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी भी होती है.
रेल एसपी ने मुख्यालय को जानकारी दी है कि तारेगना स्टेशन के तहत करीब 30 गांव, पांच स्टेशन और छह हॉल्ट हैं. क्षेत्र काफी बड़ा होने के कारण पुलिस पोस्ट को थाने में परिवर्तित किया जाये. इसके अलावा आरा को रेल का मॉडल थाना, राजगीर को स्वतंत्र थाना, पटना सिटी व राजेंद्र नगर टर्मिनल को थाने में बदलने के साथ ही गुलजारबाग व बंका घाट को पुलिस पोस्ट बनाने की अनुशंसा रेल एसपी ने की है.