पटना : राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोला है. लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी और आरएसएस पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि भाजपा और आरएसएस वाले खटमल हैं. ये लोग खटमल की तरह निकलकर लोगों को काटते रहते हैं. यही नहीं लालू ने आरएसएस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सांप्रदायिकता ही इन दोनों संगठनों की पूंजी है. लालू ने नसीहत की अंदाज में कहा कि इन्हें बाकी सब बातों पर ध्यान देने की जगह देश की समस्या और आतंकवाद की समस्या पर ध्यान देना चाहिए.
पाकिस्तान में आतंकवाद पर लालू ने बचते हुए कहा कि इसपर उनका बोलना ठीक नहीं है लालू ने पाकिस्तान को भी आतंकवाद का पीड़ित बताते हुए सबको मिलकर इसका हल निकालने की बात सोचनी चाहिए. गौरतलब हो कि अभी हाल में ही महागंठबंधन के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने व्यक्तिगत रूप से पीएम मोदी के पाकिस्तान यात्रा का समर्थन किया था लेकिन लालू प्रसाद यादव ने यात्रा की आलोचना की थी. इस बात को लेकर कई दिनों तक यह भी कयास लगाया जा रहा था कि महागंठबंधन में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है.