15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माफिया मुकेश की पत्नी पूजा भी है खतरनाक किडनैपर

पटना : दरभंगा इंजीनियर डबल मर्डर मामले में पुलिस की विशेष जांच टीम उन जेलों के अधिकारियों पर भी नजर बनाए हुए है जहां से मुकेश पाठक और संतोष झा का कोई ना कोई कनेक्शन है. वहीं दूसरी ओर पुलिस को यह पता चला है कि मुकेश पाठक की पत्नी जो अपरहण के आरोप में […]

पटना : दरभंगा इंजीनियर डबल मर्डर मामले में पुलिस की विशेष जांच टीम उन जेलों के अधिकारियों पर भी नजर बनाए हुए है जहां से मुकेश पाठक और संतोष झा का कोई ना कोई कनेक्शन है. वहीं दूसरी ओर पुलिस को यह पता चला है कि मुकेश पाठक की पत्नी जो अपरहण के आरोप में जेल में बद है वह गर्भवती है. इस खबर के बाद पुलिस की जांच टीम सतर्क हो गयी है और मुकेश पाठक की बीबी शिवहर जेल में बंद थी उसी दौरान मुकेश और पूजा की शादी हुई थी.

2013 में शिवहर जेल में ही दोनों की शादी हुई थी. मुकेश उसके बाद शिवहर से भाग गया था वहीं पूजा को मुजफ्फरपुर के खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में भेज दिया गया था. जांच में पता चला है कि पूजा गर्भवती है. गर्भवती की बात सुनने के बाद पुलिस को शिवहर जेल के बड़े अधिकारियों पर शक है.क्योंकि तीन महीने पहले ही मुकेश की बीबी को शिवहर जेल से मुजफ्फरपुर लाया गया.

मामला सामने आने के बाद मुजफ्फरपुर जेल प्रशासन ने इस बात की सूचना जांच टीम के वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है.मुकेश पाठक ने पूजा से दूसरी शादी की है. अब सवाल उठता है कि मुकेश पाठक जेल से फरार होने के बाद भी जेल अधिकारियों से सेटिंग करके क्या उससे मिलने जेल में आता था. इस बात की पुलिस जांच कर रही है. वर्ष 2013 में पूजा ने अपने साथी के साथ मिलकर दो लोगों के अपहरण की घटना को अंजाम दिया था. उसका साथी फौजी और पूजा मुजफ्फरपुर के सकरा के रहने वाले हैं. पूजा पटना में रहकर कई घटनाओं को अंजाम दे चुकी है. पुलिसिया सूत्रों की माने तो अपहरण की मास्टरमाइंड मानी जाती है. उसने कई अपहरण किए जिसमें फिरौती लेकर लोगों को छोड़ देती थी.पुलिस उसे क्राइम का मंजा हुआ खिलाड़ी मानती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें