Advertisement
संतोष झा एंड कंपनी की 700 करोड़ की संपत्ति
पटना : गैंगस्टर संतोष झा, मुकेश पाठक, विकास झा, बबलू दुबे समेत इस गैंग के सभी अपराधियों की संपत्ति का ब्योरा खंगालने में पुलिस जुटी हुई है. इनकी सभी स्थानों पर मौजूद संपत्ति की जांच चल रही है. जल्द ही इन सब की संपति भी जब्त की जायेगी. प्राप्त सूचना के अनुसार, संतोष झा एंड […]
पटना : गैंगस्टर संतोष झा, मुकेश पाठक, विकास झा, बबलू दुबे समेत इस गैंग के सभी अपराधियों की संपत्ति का ब्योरा खंगालने में पुलिस जुटी हुई है. इनकी सभी स्थानों पर मौजूद संपत्ति की जांच चल रही है. जल्द ही इन सब की संपति भी जब्त की जायेगी. प्राप्त सूचना के अनुसार, संतोष झा एंड कंपनी के सभी गुर्गों की संपत्ति के काफी बड़े हिस्से का निवेश नेपाल में किया गया है.
एक शुरुआती आकलन के अनुसार, इस गैंग के सभी अपराधियों की कुल संपत्ति करीब 700 करोड़ की है. इसमें सबसे ज्यादा नेपाल में इनकी संपति है. इसके अलावा सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, पूर्णिया, कटिहार समेत अन्य जिलों में भी संपति मौजूद है. यह बात अलग है कि इसमें अधिकांश संपत्ति दूसरों के नाम पर है. इसकी भी जांच चल रही है.
नेपाल में इनका बड़ा ऑपरेशन सेंटर
संतोष झा गैंग का नेपाल में काफी बड़ा ऑपरेशन सेंटर मौजूद है. यहीं ये लोग व्यवसाय समेत अन्य चीजों में निवेश करने के अलावा अवैध कमाई से कई स्तर पर संपत्ति जमा करते हैं. दरभंगा में जिस निजी निर्माण कंपनी से रंगदारी मांगी गयी थी, उसे नेपाल के नंबर से ही फोन आया था. कुछ अन्य लोगों को भी इस गैंग ने हाल के दिनों में जो धमकी दी गयी है, उन्हें भी नेपाल के नंबर से ही फोन आया था. नेपाल में इन गैंग का काफी बड़ा ऑपरेशन सेंटर मौजूद है, जहां से ये अपनी पूरी गतिविधि को अंजाम देते हैं और कोई अपराध करने के बाद वे भाग कर नेपाल जाकर छिप जाते हैं. प्राप्त सूचना के अनुसार, जांच में पुलिस को यह ट्रेस मिला है कि मुकेश पाठक नेपाल भाग गया है.
नेपाल में कार्रवाई करने में दिक्कत
इस गैंग पर शिकंजा कसने के लिए बिहार पुलिस को नेपाल सरकार की मदद लेनी पड़ सकती है. लेकिन, वहां चल रहे मधेशी आंदोलन के कारण ऐसा करने में दिक्कत आ सकती है. नेपाल सरकार कई मोरचों पर मदद नहीं कर सकती है. इस वजह से ठोस कार्रवाई करने में दिक्कत हो सकती है. इसी कारण मुकेश पाठक नेपाल में छिप गया है. नेपाल से सहयोग पूरी तरह नहीं मिलने से दिक्कत आ रही है. बावजूद इसके बिहार पुलिस के कई उच्च अधिकारियों ने नेपाल पुलिस से संपर्क कर सहयोग मांगा है. इसके बाद नेपाली पुलिस ने इस मामले में कुछ हद तक सहयोग शुरू कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नेपाल के फोन नंबरों को वहां की पुलिस ने सर्विलांस पर भी लिया है. नेपाल की पुलिस ने भी संतोष झा के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement