Advertisement
जू में अब हर स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन
बन कर तैयार हुआ गैंडा हॉल्ट, ट्रैक बदलने के साथ ब्रिज बनाने का काम जारी प्रहलाद कुमार पटना : सजंय गांधी जैविक उद्यान में बच्चों की ट्रेन फरवरी से नये लुक में चलेगी. लेकिन, नये ट्रैक के कारण इसकी दूरी एक किलोमीटर कम हो जायेगी. फिलहाल ट्रेन साढ़े चार किलोमीटर का सफर तय करती है. […]
बन कर तैयार हुआ गैंडा हॉल्ट, ट्रैक बदलने के साथ ब्रिज बनाने का काम जारी
प्रहलाद कुमार
पटना : सजंय गांधी जैविक उद्यान में बच्चों की ट्रेन फरवरी से नये लुक में चलेगी. लेकिन, नये ट्रैक के कारण इसकी दूरी एक किलोमीटर कम हो जायेगी. फिलहाल ट्रेन साढ़े चार किलोमीटर का सफर तय करती है. पर, नये हॉल्ट व ब्रिज के निर्माण के बाद सफर की दूरी कम जायेगी.
जू प्रशासन ने बच्चों के सफर को छोटा भले किया हो, पर उनकी मस्ती को बढ़ाने के लिए ट्रेन को हर स्ट्रेशन पर रोकने का निर्णय लिया गया है. हाॅल्ट पर खाने-पीने के स्टॉल भी होंगे. बड़े स्टेशनों की तरह यहां भी ट्रेन रूट की जानकारी, छूटने का समय और बैठने के लिए टिकट भी लेने होंगे.
मुख्य स्टेशन से लेकर हॉल्ट तक हिंदी व अंग्रेजी में ट्रेन आगमन व प्रस्थान का समय लिखा जायेगा, ताकि लोगों को समय की पूरी जानकारी मिल सके. अभी ट्रेन के आगमन और प्रस्थान की जानकारी बोर्ड पर डिस्प्ले नहीं होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है. इस कदम से लोग सीधे बोर्ड देख कर ट्रेन के आगमन और प्रस्थान की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
रंगीन होगी ट्रेन
बच्चों के सपनों में रंग ही रंग होते हैं. इन रंगों को ट्रेन के डिब्बों पर उतारा जायेगा. बच्चे जिन कार्टून और रंग-बिरंगे टैटू को देखकर खुश होते हैं, वैसे ही कार्टून और टैटू को ट्रेन के डिब्बों पर पेंट किये जायेंगे, ताकि हर बच्चा रंग-बिरंगी ट्रेन देखकर आकर्षित हो सके. साथ ही ट्रेन की सीटें भी काफी आरामदायक होंगी.
पांच मिनट का स्टॉपेज
अभी चिड़िया घर में दो हॉल्ट हैं. भविष्य में हॉल्ट की संख्या भी बढ़ायी जा सकती है. हर हॉल्ट पर ट्रेन अभी पांच मिनट ही रुकती है. पर, हॉल्ट की संख्या व बच्चों की संख्या बढ़ने पर स्टॉपेज की टाइमिंग में बदलाव हो सकता है.
शानदार होगा सफर
फरवरी से बच्चों के लिए ट्रेन नये लुक में चलेगी. अभी ट्रैक व ब्रिज का काम चल रहा है. हर हॉल्ट पर ट्रेन रुके इसको लेकर भी व्यवस्था की जा रही है. नये ट्रैक पर बच्चों का सफर छोटा होगा, लेकिन शानदार होगा.
एस चंद्रशेखर, निदेशक, संजय गांधी
जैविक उद्यान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement