पटना कॉलेज में फ्रेशर पार्टी शिक्षण संस्था संतोष आकर्षक प्रस्तुतियों के साथ जूनियर्स का वेलकमपटना कॉलेज के बीएमसी में फ्रेशर पार्टी का हुआबीएमसी थर्ड व सेकेंड इयर के स्टूडेंट्स ने नये स्टूडेंट्स का किया वेलकमलाइफ रिपोर्टर, पटनाआज ब्लू है पानी पानी और दिल भी सानी सानी…, कर ले कर ले यारा पार्टी वाला डांस…, डीजे वाले बाबू जरा गाना बजा दे, चिंटिंया कलायां वे… और मुस्कुराने की बजह सहित जोशीले गानों पर मंगलवार को बीएमसी डिपार्टमेंट में स्टूडेंट्स जमकर थिरके. मौका था बीएमसी डिपार्टमेंट के फ्रेशर्स पार्टी का. पार्टी में फर्स्ट इयर के स्वागत में थर्ड व सेकेंड इयर के स्टूडेंट्स कई धमाकेदार डांस व गाने प्रस्तुत कर अपने जूनियर्स का वेलकम किया और सीनियर व जूनियर जमकर झूमें. इस दौरान शिखा व रूचिका को संयुक्त रूप से मिस फ्रेशर व शुभम को मिस्टर फ्रेशर चुना गया. कार्यक्रम का आगाज वैभव ने स्वागत गान गा कर किया. इसके बाद हॉल में फ्यूजन डांस का जलबा छाया रहा. इस दौरान सोलो डांस, सोलो सांग और फ्रेशर राउंड का भी आयोजन किया गया. रूचिका ने प्रेम रतन धन पायो पर खूबसूरत डांस प्रस्तुत किया वहीं सेकेंड इयर की डॉली व राहुल ने कई फिल्मी गीत गा कर सबों को दिल जीत लिया. राष्ट्र निर्माण के लिए खड़े होकार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य प्रो रण विजय कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से संस्थान की शिक्षण पद्धति, शिष्टाचार, कैरियर व व्यक्तित्व विकास में निखार आता है. लेकिन हमारे नेता उच्च शिक्षण संस्थानों की स्थिति से बाकिफ नहीं है. उन्हें बिहार के भविष्य की चिंता नहीं है. कॉलेज व यूनिवर्सिटी की हालात सही नहीं है. अराजकता का माहौल कायम है. कैंपस में हाल के दिनों में जो सुधार हुआ है. इसके पिछे छात्रों का योगदान है. जो कमियां है उसी दूर कर ली जायेगी. स्टूडेंट्स का काम पढ़ाई करना है. वे पढ़ाई करें और समाज के साथ बेहतर राष्ट्र निर्माण की ओर कदम बढ़ाये. सबसे अहम राष्ट्र है. इस मौके पर प्रभात खबर के संपादक पंकज मुकाती, बीएमसी के एचओडी प्रो शरदेंदु कुमार, मधुरेंद्र, प्रमोद, राजेश चंद्रा, अजय व रश्मि के साथ डिपार्टमेंट के कई टीचर के साथ कई टीचर मौजूद थे. मंच का संचालन सत्यजीत कुमार ने किया. वहीं आजाद आलम, सौरभ सिंह, तस्नीम फातमा, प्रतीक्षा झा के साथ अन्य छात्राओं ने कार्यखम को सफल बनाया.
लेटेस्ट वीडियो
पटना कॉलेज में फ्रेशर पार्टी
पटना कॉलेज में फ्रेशर पार्टी शिक्षण संस्था संतोष आकर्षक प्रस्तुतियों के साथ जूनियर्स का वेलकमपटना कॉलेज के बीएमसी में फ्रेशर पार्टी का हुआबीएमसी थर्ड व सेकेंड इयर के स्टूडेंट्स ने नये स्टूडेंट्स का किया वेलकमलाइफ रिपोर्टर, पटनाआज ब्लू है पानी पानी और दिल भी सानी सानी…, कर ले कर ले यारा पार्टी वाला डांस…, डीजे […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
