फुलवारी चोरी ब्रिफ खबर चोरी का गेहूं से भरा बोरा के साथ दो टेंपो जब्तखगौल. रविवार की देर रात दानापुर स्टेशन के गोलंबर पर एफसीआइ का चोरी का गेहूं भरा बोरा के साथ दो टेंपो को पुलिस ने पकड़ा. जानकारी के अनुसार दानापुर स्टेशन स्थित यार्ड से ट्रक द्वारा एफसीआइ गोदाम लेकर जाने के क्रम में ट्रक से 14 बोरा गेहूं चोरी कर ले जा रहे थे. इसी दौरान स्टेशन गोलंबर पर मौजूद पुलिस गश्ती ने टेंपो को रोकने लगे तो चालक ने गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि दो टेंपो को एफसीआइ का चोरी किया हुआ 14 बोरा गेहूं के साथ पकड़ा गया है. इस मामले में मार्केटिंग अधिकारी उमेश उपाध्याय के शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. पोस्ट ऑफिस के पियून के घर से लाखों की चोरी फुलवारीशरीफ. नगर के पोस्ट ऑफिस में मेल पियून अरविंद कुमार यादव के घर हिंदुनी में चोरो ने ठंड का फायदा उठाकर लाखों की चोरी कर ली. पीड़ित अरविंद कुमार पिता बालेश्वर प्रसाद ने बताया की दो मंजिला मकान के नीचे में देवता घर हैं. रविवार की देर रात जब सब लोग गहरी नींद में थे, तो चोरों ने बाहरी चहारदिवारी फांदकर घर में घुस गये और घर में रखे बक्सा का ताला तोड़ कर नकद आठ हजार , महंगी कीमती तेरह साड़ियां, एक सोने का चेन , एक बाली , झुमका , कनौसी , दो सोने का लौकेट चुरा ले भागे. इस बाबत अरविंद ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. आठ लाख रुपये गबन की प्राथमिकी बाढ़. अथमलगोला थाने में उस्मानपुर मध्य विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक मिथिलेश पासवान पर विद्यालय का आठ लाख रुपये गबन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उक्त प्राथमिकी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बताया कि अारोपित शिक्षक ने अपने कार्यकाल में स्कूल भवन निर्माण के नाम पर उक्त राशि खाते से निकाल ली, लेकिन काम पूरा नहीं किया. जांच के दौरान सबूत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
लेटेस्ट वीडियो
फुलवारी चोरी ब्रिफ खबर
फुलवारी चोरी ब्रिफ खबर चोरी का गेहूं से भरा बोरा के साथ दो टेंपो जब्तखगौल. रविवार की देर रात दानापुर स्टेशन के गोलंबर पर एफसीआइ का चोरी का गेहूं भरा बोरा के साथ दो टेंपो को पुलिस ने पकड़ा. जानकारी के अनुसार दानापुर स्टेशन स्थित यार्ड से ट्रक द्वारा एफसीआइ गोदाम लेकर जाने के क्रम […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
