तरारी
. तरारी अंचलाधिकारी सुनीत कुमार यादव ने बुधवार को सिकरहटा थाना क्षेत्र के पनवारी गांव में आवेदनकर्ता की शिकायत पर आम रास्ता में बने चबूतरा और सीढ़ी को तोड़वा कर अतिक्रमण मुक्त करवाया. पंकज कुमार, पिता मनोज कुमार सिंह ने अंचलाधिकारी तरारी को आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी थी की पनवारी गांव के वार्ड नंबर 6 में आम रास्ता में गांव के ही मनोज यादव पिता स्वर्गीय राम जी यादव के द्वारा चबूतरा और सीढ़ी का निर्माण कर देने से आम लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. आवेदनकर्ता की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए अंचलाधिकारी ने दोनों पक्षों को बुलाकर मामले की जानकारी ली. आम रास्ता में चबूतरा बनाने वाले पक्ष से तत्काल चबूतरा और सीढ़ी तोड़कर हटा देने का निर्देश दिया गया. नोटिस मिलने के बाद भी विपक्षी के द्वारा चबूतरा नहीं हटाने के बाद अंचलाधिकारी ने स्वत: संज्ञान लेते हुए बुधवार को पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों और प्रशासन की मौजूदगी में आम रास्ता में निर्माणरत चबूतरा और सीढ़ी को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया. अतिक्रमण मुक्त होने से अब ग्रामीणों को आने-जाने में सुविधा होगी. ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को आम रास्ता से अतिक्रमण हटाने के लिए बधाई दी. अंचलाधिकारी ने बतलाया आम रास्ता में अतिक्रमण से संबंधित शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

