तमिल भाईयों की मदद के लिए मांगा चंदासंवाददाता, पटनाशहर के डाकबंगला चौक पर बुधवार को कई जाने-माने लोगों और अधिकारियों का जमावड़ा सुबह से ही लगा हुआ था. सभी लोग हाथों में डब्बा लिये चंदा इकट्ठा कर रहे थे. इनका मकसद था तमिलनाडू में आयी प्रलयकारी बाढ़ से पीड़ित तमिलों को मदद पहुंचाना. इनकी मदद के लिए ‘एकलव्य’ नामक वाह्टस एप ग्रुप के सभी सदस्य एक बैनर तले एकजुट हुए थे. ये लोग हर आने-जाने वाले से उनकी स्वेच्छा से दान देने का विनम्र आग्रह कर रहे थे. कई विभागों के अधिकारी भी लोगों से तमिल भाईयों की पीड़ा को समझते हुए स्वेच्छा से दान देने को कह रहे थे. इनके इस प्रयास से प्रेरित होकर हर आने-जाने वाले लोग डब्बे में कुछ न कुछ दान कर रहे थे. जिनसे जो बना, उसने उतनी मदद की. पटना के लोगों ने बड़ी संख्या में दानकर तमिलनाडू के संदेश दिया कि वे उनके संकट की इस घड़ी में हर समय उनके साथ हैं. दान करने वाले लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए पटना के एसएसपी मनु महाराज भी आगे आये. इस ग्रुप में प्रमुख रूप से आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त राम बाबू गुप्ता, समृद्धि फाउंडेशन के कौशलेन्द्र, ब्रिलिएंट कोचिंग के पिंटू सिंह, डीके यादव, रीतु चौबे, पुनम जयसवाल, प्रियस प्रियम, आलोक कुमार समेत अन्य कई लोग शामिल थे. इन लोगों ने दोपहर से शाम तक चंदा एकत्र किया.
BREAKING NEWS
तमिल भाईयों की मदद के लिए मांगा चंदा
तमिल भाईयों की मदद के लिए मांगा चंदासंवाददाता, पटनाशहर के डाकबंगला चौक पर बुधवार को कई जाने-माने लोगों और अधिकारियों का जमावड़ा सुबह से ही लगा हुआ था. सभी लोग हाथों में डब्बा लिये चंदा इकट्ठा कर रहे थे. इनका मकसद था तमिलनाडू में आयी प्रलयकारी बाढ़ से पीड़ित तमिलों को मदद पहुंचाना. इनकी मदद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement