संवाददाता, पटना सीमा शुल्क (निवारण) आयुक्त कार्यालय, पटना ने तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 585 किलोग्राम विदेशी पोस्ता दाना और 40 कार्टन चॉकलेट जब्त किया है. जब्त माल और वाहन की कुल अनुमानित कीमत 14.03 लाख रुपये आंकी गयी है. गोपनीय सूचना के आधार पर सीमा शुल्क प्रभाग, मुजफ्फरपुर के अधिकारियों ने डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में छापेमारी कर नौ बोरा (585 किलो) पोस्ता दाना बरामद किया. तस्करी के इस माल को बिहार के रास्ते बिना वैध कागजात दिल्ली भेजा जा रहा था. अधिकारियों ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर पोस्ता दाना को पकड़ लिया. इसकी बाजार कीमत करीब 8.78 लाख रुपये आंकी गयी है. इसी तरह दूसरी कार्रवाई में सीमा शुल्क प्रभाग, मोतिहारी के अधिकारियों ने भारत-नेपाल सीमा के समीप सिकटा बाजार इलाके में एक पिकअप वैन से 40 कार्टन चॉकलेट बरामद किया. चॉकलेट को अवैध रूप से नेपाल भेजने की साजिश रची गयी थी. पकड़ी गयी खेप और वाहन की कीमत करीब 5.25 लाख रुपये है. सीमा शुल्क अधिकारियों ने दोनों मामलों में जब्त माल को कब्जे में लेकर तस्करों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. सूत्रों के अनुसार, तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

