पटना सिटी की खबरें एक हाॅकर्स संघ ने सेवा शिविर लगायापटना सिटी. पत्र -पत्रिका जागरूक हाॅकर्स संघ की ओर से पुरानी सिटी कोर्ट के समीप दो दिवसीय दशहरा सेवा व चिकित्सा शिविर लगाया गया. शिविर का उद्घाटन मुख्य संरक्षक राजेश बल्लभ उर्फ मुन्ना यादव व मुख्य अतिथि राकेश बल्लभ उर्फ डब्बू यादव ने किया. अध्यक्षता मनोज कुमार साह ने की. शिविर का संचालन महासचिव ललित कुमार सहनी किया़ अमरनाथ गुप्ता, जमाल नासिर खान व दीपक पांडे ने शिविर में आये लोगों का स्वागत किया. शिविर विजय साव, बबलू सिंह, सुनील मेहता, संजय कसेरा,गणेश, सूरज शर्मा, बिंदेश्वरी, शत्रुघ्न, राजेश, संजय, राजकुमार गुप्ता, मुन्ना, उपेंद्र, नागेंद्र, कृष्ण कन्हैया, रवि, अनिल, अर्जुन, भोला पासवान, सुरेश, चुन्नू जी, मुकुल कुमार, प्रशांत आदि सक्रिय थे. शिविर में प्राथमिक उपचार, खोया-पाया सूचना केेंद्र व हलवा प्रसाद वितरण के साथ अन्य कार्यक्रम का संचालन हुआ. नागरिक सुरक्षा कोर के सदस्यों ने भी भद्र घाट, पश्चिम दरवाजा व महेंद्रू समेत अन्य जगहों पर सहयोग किया. गांधी स्मारक पूजा समिति बौली मोड़ पर लगाये गये चार दिवसीय की अध्यक्षता पार्षद बलराम चौधरी व संचालन मदन लाल आर्य ने किया. अशोक राजपथ पर परिचालन बाधित रविवार तक रहेगी यही स्थिति प्रतिनिधिपटना सिटी. अशोक राजपथ पर बीते चार दिनों से परिचालन बाधित है, खासतौर पर महेंद्रू से लेकर मालसलामी के बीच ऑटो व अन्य वाहनों का परिचालन नहीं हो रहा है. यह स्थिति रविवार की देर शाम तक बनी रहेगी. दरअसल मामला यह है कि बीते बुधवार से ही शाम से अशोक राजपथ पर पश्चिम दरवाजा से मालसलामी के बीच परिचालन दुर्गा पूजा को लेकर रोका गया. इसके बाद गुरुवार व शुक्रवार को परिचालन देवी प्रतिमाओं के विसर्जन व मुहर्रम को ले निकले मातमी जुलूस की वजह से बाधित महेंद्रू से मालसलामी के बीच बाधित रही. शनिवार व रविवार को मुहर्रम पर स्थापित सिपहर व ताजियों के पहलाम जुलूस को लेकर अशोक राजपथ में गांधी मैदान से मालसलामी के बीच ऑटो व अन्य वाहनों का परिचालन भी शनिवार व रविवार को बाधित रहेगा. क्योंकि पहलाम के लिए निकले अधिकांश जुलूस इसी मार्ग पर से गुजरेंगे. इस वजह से प्रशासन की ओर से भी वाहनों का परिचालन रोक दिया जाता है.
BREAKING NEWS
पटना सिटी की खबरें एक
पटना सिटी की खबरें एक हाॅकर्स संघ ने सेवा शिविर लगायापटना सिटी. पत्र -पत्रिका जागरूक हाॅकर्स संघ की ओर से पुरानी सिटी कोर्ट के समीप दो दिवसीय दशहरा सेवा व चिकित्सा शिविर लगाया गया. शिविर का उद्घाटन मुख्य संरक्षक राजेश बल्लभ उर्फ मुन्ना यादव व मुख्य अतिथि राकेश बल्लभ उर्फ डब्बू यादव ने किया. अध्यक्षता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement