19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये रेंज की शॉपिंग का लोग उठा रहे आनंद

पटना : त्योहार का मौसम हो, नये-नये सामानों के रेंज हो और सभी एक ही छत के नीचे मौजूद हो, तो भला खुद को खरीदारी करने से कौन रोक सकता है? शॉपिंग के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ चुन्नीलाल मेगामार्ट के हर फ्लोर पर दिख रही थी. कंकड़बाग मेन रोड स्थित इस मार्ट में महिलाएं […]

पटना : त्योहार का मौसम हो, नये-नये सामानों के रेंज हो और सभी एक ही छत के नीचे मौजूद हो, तो भला खुद को खरीदारी करने से कौन रोक सकता है? शॉपिंग के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ चुन्नीलाल मेगामार्ट के हर फ्लोर पर दिख रही थी. कंकड़बाग मेन रोड स्थित इस मार्ट में महिलाएं जहां साड़ियों और सूट के लिए उत्साहित दिख रही थीं.
वहीं, पुरुष और कीड्स जोन में भी नये-नये रेंज के कपड़े बखूबी आकर्षित कर रहे थे. मार्ट में लोगों ने हिंदी आर्केस्ट्रा और शॉपिंग का खूब इंज्वॉय किया. उनका कहना था कि इस तरह से शॉपिंग करने का मजा दोगुना हो जाता है. मार्ट के ऑनर नागेश्वर प्रसाद ने बताया कि प्रभात खबर की यह पहल बहुत शानदार है.
शॉपिंग मेें लोगों को ज्यादा और बेहतर रेंज मिले, इसके लिए हमने हमेशा की तरह खरीदारों के लिए बहुत कुछ उपलब्ध कराये हैं. हमने लेडिज, जेंट्स और कीड्स तीनों में ही लेटेस्ट रेंज और कलेक्शन काे शामिल किया है. तीन हजार से लेकर तीन लाख तक की खरीदारी पर उपहार योजना रखा गया है, जिसमें एलइडी टीवी, वाशिंग मशीन, बाइक के अलावा और भी बहुत कुछ है. यह निश्चित उपहार है. लोग सामान खरीदेंगे और उपहार घर लेे जायेंगे.
उपहार जीतने के लिए ऐसे करें एसएमएस : pksf< space > 104< space > ग्राहक का नाम और भेज दें 5676774 नंबर पर. जैसे यदि आपके दुकान का नंबर 104 है और आपका नाम मोहन है, तो अापका एसएमएस होगा pksf104mohankumar.
ये हैं हमारे सहयोगी
लीड स्पांसर-वास्तु विहार : एसोसिएशन विथ-राधाकृष्ण ज्वेलर्स, सेविका ज्वेलर्स, चुन्नीलाल मेगामार्ट, मारवाड़ी आवास गृह, चांद बिहारी अग्रवाल व ज्वेलरी हाउस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें