12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार विधानसभा चुनाव: पढ़िए प्रथम चरण की पूरी रिपोर्ट

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत दस जिलों के कुल 49 विधानसभा क्षेत्रों में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न मतदान के दौरान 57 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया, जो वर्ष 2010 विधानसभा चुनाव के 50.85 प्रतिशत से 6.15 प्रतिशत अधिक है. निर्वाचन […]

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत दस जिलों के कुल 49 विधानसभा क्षेत्रों में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न मतदान के दौरान 57 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया, जो वर्ष 2010 विधानसभा चुनाव के 50.85 प्रतिशत से 6.15 प्रतिशत अधिक है.

निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय वी नायक ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा और जमुई जिलो के 49 विधानसभा क्षेत्रों में आज शांतिपूर्ण संपन्न मतदान के दौरान 57 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया, जो वर्ष 2010 विधानसभा चुनाव के 50.85 प्रतिशत से 6.15 प्रतिशत अधिक है.

महिलाओं की भागीदारी बढ़ी

उन्होंने बताया कि सोमवार को हुए मतदान में पुरुष की तुलना में महिला की भागीदारी अधिक रही. आज जहां 59.5 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया, वहीं पुरुष मतदाताओं की संख्या 54.5 रही. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. लक्ष्मणन के साथ आज यहां पत्रकारों को नायक ने बताया कि हालांकि जमुई में लोजपा उम्मीदवार विजय सिंह पर हमले सहित कुछ अन्य शिकायतें प्राप्त हुई थी, लेकिन प्रारंभिक सूचना के अनुसार ये शिकायतें सही नहीं पायी गयीं.

मतदान प्रतिशत में खगड़िया आगे

उन्होंने बताया कि आज खगड़िया जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक 61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. नायक ने बताया कि समस्तीपुर जिले में 60 प्रतिशत, बेगूसराय में 59 प्रतिशत, भागलपुर में 56 प्रतिशत, बांका में 58 प्रतिशत, मुंगेर में 55 प्रतिशत, लखीसराय में 54 प्रतिशत, शेखपुरा में 55 प्रतिशत, नवादा में 53 प्रतिशत और जमुई जिले में 57 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.

मतदान बहिष्कार

नायक ने बताया कि बिहार विधानसभा के प्रथम चरण के आज संपन्न मतदान के दौरान के नौ मतदान केंद्रों पर मतदान बहिष्कार की सूचना प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया कि भागलपुर जिला के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 234, 235, 236 एवं 237, पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 150 एवं 152, सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 233, बांका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 98 तथा लखीसराय जिलांतर्गत लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 21 पर विकास के विभिन्न मुद्दों पर विकास की सूचना प्राप्त हुई है.

110 हुए गिरफ्तार

नायक ने बताया कि आज के मतदान के दौरान अब तक प्राप्त सूचना के अनुसार कुल 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि 20 मोटरसाइकिल, एक-एक मैजिक वाहन, आटोरिक्शा और बोलेरो जीप जब्त की गयी. उन्होंने वृद्ध मतदाताओं के अपने मताधिकार को लेकर उत्साह से संबंधित कुछ उदाहरण पेश करते हुए बताया कि 108 वर्षीय महिला महारानी देवी ने तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 53 अपने मताधिकार का उपयोग किया.

बुजुर्गों में उत्साह

उन्होंने बताया कि मुंगेर जिले के एक मतदान केंद्र पर 96 वर्षीय महेंद्र प्रसाद अपने परिवार के सदस्यों की मदद से एक व्हील चेयर पर बैठककर अपने मताधिकार का उपयोग करने पहुंचे. नायक ने बताया कि दो अन्य नब्बे वर्ष पार व्यक्ति समस्तीपुर जिला में घोड़े पर सवार होकर आते देखा गया. उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे आज शुरु मतदान नक्सल प्रभावित इलाके में पडने वाले नौ विधानसभा क्षेत्रों में जहां अपराह्न 3 बजे संपन्न हो गया, वहीं चार अन्य नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्र में आज मतदान अपराह्न 4 बजे समाप्त हुआ, जबकि बाकी अन्य विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शाम पांच बजे संपन्न हुआ.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel