विधान परिषद में बोले ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी संवाददाता,पटना प्रदेश के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत जिला संचालन समितियों ने राज्य में कुल 5495 पुलों के निर्माण की अनुशंसा की है. राज्य सरकार इन प्रस्तावों पर काम कर रही है. साथ ही कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस वित्तीय वर्ष में उच्च प्राथमिकता के आधार पर 600 पुलका निर्माण किया जा रहा है. अगले वित्तीय वर्ष में 400 पुल-पुलियों का निर्माण कराया जायेगा. अशोक चौधरी ने विधान परिषद में पूछे गये एक सवाल के जवाब में बताया कि पिछले चुनाव के दौरान कई जगह पुल-पुलियों और दूसरी दिक्कतों को लेकर मतदान का बहिष्कार किया गया था. वहां के कार्य प्राथमिकता से पूरे कराये जा रहे हैं. इसके अलावा मंत्री अशोक चौधरी पे कहा कि हमारे विभाग ने लक्ष्य तय किया है कि चुनाव से पहले हर हाल में राज्य की ग्रामीण सड़कों में हुए गढ्ढों की मरम्मत करा लिया जाये. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्दी ही उच्चाधिकारियों से विमर्श कर ग्रामीण सड़कों पर यातायात आसान बनाने के लिए अतिक्रमण हटाये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है