जदयू-राजद ने की फंसाने की साजिश
Advertisement
बिहार चुनाव : SP प्रदेश अध्यक्ष व RJD विधायक होंगे गिरफ्तार
पटना: समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष व भभुआ के पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह यादव और राजद विधायक और बेलागंज से पार्टी के उम्मीदवार सुरेंद्र प्रसाद यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पटना पुलिस के अनुसंधान में इन दोनों पर लगे अलग -अलग आरोप सही पाये गये हैं. रामचंद्र सिंह यादव […]
पटना: समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष व भभुआ के पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह यादव और राजद विधायक और बेलागंज से पार्टी के उम्मीदवार सुरेंद्र प्रसाद यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पटना पुलिस के अनुसंधान में इन दोनों पर लगे अलग -अलग आरोप सही पाये गये हैं. रामचंद्र सिंह यादव पर टिकट दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये लेने का आरोप है. इसकी पुष्टि बैंक एकाउंट से हुई है. 27 सितंबर को खाते में पैसा मंगाया गया है. विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव पर ठेकेदार अरुण कुमार को टेंडर नहीं में नहीं हिस्सा नहीं लेने के लिए धमकी देने का आरोप है. मोबाइल की सीडीआर की जांच में ठेकेदार को फोन करने की पुष्टि हुई है.
दो अक्तूबर को पटना के शास्त्रीनगर थाने में गया के सपा नेता कुमार वेंकटेश ने मामला दर्ज कराया था कि िटकारी िवधानसभा क्षेत्र से टिकट दिलाने के नाम पर उनसे 10 लाख रुपये लिये गये हैं. वेंकटेश ने सपा के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र सिंह यादव व प्रदेश सचिव राजेश कुमार पर आरोप लगाया था. पुलिस ने उनके आवेदन पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. पटना के एसएसपी विकास वैभव ने सिटी एसपी चंदन कुशवाहा को इसकी जांच का जिम्मा सौंपा था. जांच में रामचंद्र सिंह यादव के खाते में 27 सितंबर को पैसा मंगाये जाने की पुष्टि हुई है. पैसा चेक और कैश मंगाया गया है.
वहीं बेलागंज के विधायक सुरेंद्र यादव पर ठेकेदार अरुण कुमार (नीलगिरि अपार्टमेंट 406 नंबर फ्लैट, श्रीकृष्ष्णापुरी) को धमकी दिये जाने का आरोप है. दो अक्तूबर को ठेकेदार ने आरोप लगाया था कि उन्हें तीन बज कर 15 मिनट पर धमकी भरा फोन आया था. इस दौरान फोन करने वाले ने अपने आप को सुरेंद्र यादव बताया और कहा कि शनिवार को लघु सिंचाई प्रमंडल गया द्वारा बेलागंज के चिरमिच्ची बिगहा के वीयर में छह करोड़ 94 लाख के टेंडर में भाग न ले और अगर लेते है, तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे. इस धमकी के बाद अरुण कुमार श्रीकृष्णापुरी थाना पहुंचे और सुरेंद्र यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. मामले की जांच सिटी एसपी चंदन कुशवाहा ने की. पुलिस ने जांच के लिए उनके मोबाइल फोन की सीडीआर निकाली गयी थी. जांच में ठेकेदार को फोन किये जाने की पुष्टि हुई है. इस दोनों मामले में एसएसपी ने गिरफ्तारी का निर्देश दिया है. इसके बाद गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है. दोनों के ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दिया है.
जदयू-राजद ने की फंसाने की साजिश
सपा की मजबूती को देखते हुए जदयू व राजद ने मिल कर फंसाने की साजिश रची है़ सपा प्रदेश अध्यक्ष पर जिस समय पैसा लेने का आरोप लगाया गया है, उस समय पार्टी के चुनाव लड़ने को लेकर कोई चर्चा नहीं थी़ ऐसे में टिकट को लेकर पैसा लेने का मामला नहीं बनता है़ जहां तक उनके एकाउंट में पैसा देने की बात है, पैसा देनेवाला किस मकसद से दिया, क्यों दिया, यह कौन जानता है़ . (किरणमय नंदा, सपा महासचिव व पार्टी के बिहार प्रभारी)
काननू के पालन में पूरी पारदर्शिता हो
चुनाव के समय इस तरह कि शिकायत मिलना आम बात है. इसे व्यापक संदर्भ में देखना चाहिए. कानून को अपना काम करना चाहिए, लेकिन इसमें यह ध्यान रखा जाना चाहिए कि कानून पूरी पारदर्शिता व बिना पूर्वाग्रह से काम करे. में देखना चाहिए. हर दृिष्टकोण से मामले की जांच कर उसकी तह तक जाना जरूरी है, तािक सच्चाई सामने आ सके. राजद कानून के अनुसार िकसी भी कार्रवाई का समर्थन करता है. (मनोज झा, राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement