12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालू प्रसाद के बयान की होगी जांच, जाति के उपयोग का साक्ष्य मिला, तो करेंगे कार्रवाई : EC

पटना: मुख्य चुनाव आयुक्त डा नसीम जैदी ने कहा है कि जाति के नाम पर वोट मांगने वालों पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दायर कर कार्रवाई की जायेगी़. ऐसे लोगों पर कानून के अन्य प्रावधान के तहत भी कार्रवाई होगी़. डा जैदी राजद प्रमुख लालू प्रसाद द्वारा राघोपुर की सभा में एक जाति […]

पटना: मुख्य चुनाव आयुक्त डा नसीम जैदी ने कहा है कि जाति के नाम पर वोट मांगने वालों पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दायर कर कार्रवाई की जायेगी़. ऐसे लोगों पर कानून के अन्य प्रावधान के तहत भी कार्रवाई होगी़. डा जैदी राजद प्रमुख लालू प्रसाद द्वारा राघोपुर की सभा में एक जाति विशेष को एक होने के आह्वान करने संबंधी प्रश्न का जवाब दे रहे थे़. लालू प्रसाद द्वारा राघोपुर में दिये भाषण की जांच की जिम्मेवारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक को सौंपी़. रालेासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा द्वारा खुले आम लोगों से नोट और वोट मांगने के बारे में भी उन्होंने कहा कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी इस मामले की भी जांच करेंगे़.
डाॅ जैदी दो दिनों तक बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा के बाद आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद आयोग द्वारा अधिकारियों के तबादला संबंधी प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि विस्तृत जांच के बाद ही तबादला का निर्णय लिया गया था. तबादला के कई कारण और कई प्रकार के संदेह (परसेप्प्शन) थे़. पूरे मामले की जांच के बाद ही निर्णय लिया गया़ ऐसा निर्णय चुनाव आयोग द्वारा पूर्व में भी इस तरह के निर्णय लिये गये थे़, इसमे कोई गलती नहीं हुई है.
घटना रहित होगा चुनाव :
उन्होंने कहा है कि इस बार की चुनाव घटना रहित होगा़ तैयारी ऐसी की गयी है कि किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी. चुनाव में ऐसा वातावरण स्थापित होगा कि मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा़ वोटर काे स्वतंत्रता के साथ मतदान का अधिकार होगा़.
पांच दिन पहले मिलेगा मतदान परची, पहचान पत्र का करेगा काम : राज्य में 6़68 करोड़ मतदाता होने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि 17 लाख नये मतदाता सूची में शामिल किये गये हैं. इसमें 18 से 19 साल के बीच के वोटरों की संख्या 24 लाख है, जो पहली वार मतदान करेंगे़ उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव के पांच दिन पहले मतदान परची मिलेगा़ यह परची वोटर पहचान पत्र का काम करेगा.
वाहनों का उपयोग एक ही चरण में होगा :
इस बार वाहनों की जब्ती सिर्फ एक चरण के लिए होगा़ अन्य चरण ऐसे वाहनों के उपयोग पर रोक लगा दिया गया है़ जिस दिन गाड़ी को छोड़ा जायेगा, उसी दिन गाड़ी के मालिक काे बैंक खाता के माध्यम से भुगतान कर दिया जायेगा़ पत्रकार सम्मेलन में डा जैदी के अलावा आयुक्त एके जाति, आमप्रकाश रावत सहित आयोग की पूरी टीम और मुख् निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक, अपर मुख्य निर्वाचन आय़ुक्त आर लक्ख्मणन, अरविंद कुमार चौधरी आदि मौजूद थे़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel