39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जीतन राम मांझी ने सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की, जानिये कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

पटना : जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोरचा ने आज अंतिम बची सात सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. इसके साथ ही पार्टी ने सभी 20 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया. इस घोषणा के बाद हम के कई नेता और कार्यकर्ता नाराज नजर आये तो कई सीट बंटवारे के […]

पटना : जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोरचा ने आज अंतिम बची सात सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. इसके साथ ही पार्टी ने सभी 20 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया. इस घोषणा के बाद हम के कई नेता और कार्यकर्ता नाराज नजर आये तो कई सीट बंटवारे के बाद अपने प्रत्याशी का नाम देखकर खुश थे.
मांझी के उम्मीदवारों में ज्यादातर नाम वरिष्ठ नेताओं और उनके रिश्तेदारों के हैं. राजग के घटक दल के तौर पर हम 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कई नेताओं ने आरोप लगाया कि हम ने काफी कम सीटों पर समझौता कर लिया है. पार्टी के कई नेता अभी भी राजग से मोलभाल का मन बना रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि जीतन रा मांझी भी इतनी कम सीटों से खुश नहीं है. हम ने तीन और सीटों की मांग रखी है. इमामगंज, दिग्हा, समेत एक और सीट की मांग की उन्होंने कहा कि हम इस घोषणा के बाद अमित शाह जी से बात करेंगे और अपनी बात रखेंगे
हालांकि उन्होंने अपनी नाराजगी सार्वजनिक तौर पर जाहिर नहीं की. गौरतलब है कि जीतन राम मांझी ने राजग के सभी दलों के सामूहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीटों के एलान के बाद जीतन राम मांझी ने कहा कि हमने जब राजग में आने का फैसला लिया था उसी वक्त फैसला लिया था कि हम बिना शर्त के समर्थन करेंगे हमने कोई मांग नहीं रखी थी.
हम के 20 प्रत्याशियों की सूची जारी
1. मखदुमपुर-जीतन राम माँझी
2. कुटुंबा-संतोष कुमार सुमन
3. फुलवारीशरीफ-राजेशवर माँझी
4. मसौढ़ी- नूतन पासवान
5. सिंहेश्वर- मंजु देवी
6. सुरसंड-शाहिद अली खान
7. दरभंगा ग्रामीण-नौशाद अहमद
8. जोकीहाट- जेवा खातून
9. बेलागंज- शारिम अली
10. घोसी-राहुल कुमार
11. काटी-अजीत कुमार
12. हथुआ-महाचंद्र प्र सिंह
13. टिकारी-अनिल कुमार
14. शिवहर- लवली आनंद
15. महुआ-रवीन्द्र राय
16. शेरघाटी- मुकेश कुमार उर्फ़ कृष्णा यादव
17. खगडिया-राजेश चौधरी
18. तारापुर-शकुनी चौधरी
19. शेखपुरा- नरेश साव
20. वैशाली-वृषिण पटेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें