17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशील मोदी का नीतीश कुमार पर करारा हमला : लालू से ज्यादा तो इन्होंने कर दिया बिहार का नुकसान

पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री व भाजपा नेतासुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार का जितना नुकसान लालू यादव ने नहीं किया उससे कहीं अधिक नुकसान नीतीश कुमार ने किया है. मोदी ने कहा कि लालू ने तो एक खड़ी गाड़ी को पटरी से उतारने का काम किया, […]

पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री व भाजपा नेतासुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार का जितना नुकसान लालू यादव ने नहीं किया उससे कहीं अधिक नुकसान नीतीश कुमार ने किया है. मोदी ने कहा कि लालू ने तो एक खड़ी गाड़ी को पटरी से उतारने का काम किया, लेकिन नीतीश ने एक तेज रफ्तार से चल रही गाड़ी को पटरी से उतारने का काम किया है. पूरा बिहार जिस 15 साल के जंगलराज को याद कर सिहर जाता है, उन्‍हीं लोगों से नीतीश ने हाथ मिला लिया है. बिहार की दुर्दशा के लिए कांग्रेस और राजद जितनी जिम्‍मेवार है उससे कम नीतीश भी नहीं है.

मोदी ने कहा कि कांग्रेस को जो बिहार के विकास का मौका मिला था उसे उसने खो दिया. हमारी गंठबंधन की गाड़ी तेज रफ्तार से दौड़ रही थी, तभी नीतीश ने गंठबंधन से हटकर बिहार की जनता के साथ धोखा किया है. सुशील मोदी ने कहा कि लालू के 15 वर्षों का दौर आतंक और भय का साम्राज्‍य था. इन 15 साल के जंगलराज में पांच साल कांग्रेस का भी योगदान है. आईबीएन 7 के कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि जनता ने बिहार के विकास के नाम पर भाजपा और जदयू को साथ-साथ बहुमत दिया था.

उन्‍होंने कहा कि आज नीतीश कुमार जिन उपलब्धियों को गिना रहे हैं, वह उनके अकेले का काम नहीं है. भाजपा के सहयोग से ही बिहार में कुछ विकास का काम हो पाया है. मोदी ने कहा कि गंठबंधन टूटने के बाद बिहार का रेवेन्‍यू ग्रोथ 20 फीसदी ये गिरकर करीब 3 फीसदी पर आ गया है. लालू और नीतीश एक दूसरे के खिलाफ छूरा लेकर बैठे हुए हैं. जब मौका मिलेगा एक दूसरे की पीठ में छूरा घोपेंगे.

उन्‍होंने लालू यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश उनको कितना समझाते हैं कि वह कम बोलें लेकिन लालू जी मानने वाले नहीं है. वह अगर प्रतिदिन एक घंटा न्‍यूज चैनलों पर बयान देंगे तो भाजपा की जीत सुनिश्चित हो जायेगी. हमें चुनावी मशाला मिल जायेगा. मोदी ने कहा नीतीश आज भी इस बात का जवाब नहीं दे पा रहे हैं कि वे जिन लोगों को पहले बिहार को पिछड़ा बनाने के लिए जिम्‍मेवार मानते थे, आज उनके साथ कैसेट चले गये. बिहार में महागंठबंधन विकास के लिए नहीं हुआ है, बल्कि केवल और केवल भाजपा को को रोकने के लिए बना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें