21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NDA में सीट शेयरिंग को लेकर बनी सहमति, जल्द होगा एलान

नयी दिल्ली/पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आयोग की ओर से तिथियों का एलान कर दिये जाने के साथ ही सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए में भी अंतिम रूप से सहमति बन गयी है. इसको लेकर दिल्ली में गुरुवार को एनडीए की अति महत्वपूर्ण बैठकों को दौर जारी रहा. इस मुद्दे पर भाजपा नेता […]

नयी दिल्ली/पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आयोग की ओर से तिथियों का एलान कर दिये जाने के साथ ही सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए में भी अंतिम रूप से सहमति बन गयी है. इसको लेकर दिल्ली में गुरुवार को एनडीए की अति महत्वपूर्ण बैठकों को दौर जारी रहा. इस मुद्दे पर भाजपा नेता अनंत कुमार, भूपेंद्र यादव, रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, पार्टी सांसद अरुण कुमार व पार्टी नेता शिवराज सिंह के बीच आज पहले दौर की बैठक समाप्त होने के साथ ही कुशवाहा ने कहा कि हम सभी बातचीत का हिस्सा जरुर है लेकिन अंतिम निर्णय के भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अधिकृत कर दिया है. वहीं, दूसरे दौर की बैठक के दौरान भाजपा नेताओं के साथ लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान एवं हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के बीच बातचीत हुई. सूत्रों की माने तो एनडीए में सीट बंटवारे पर लगभग सहमति बन गयी है और इसकी औपचारिक घोषणा जल्द कर दी जायेगी. इसके तहत भाजपा 162 सीटों पर, लोजपा 40-42, रालोसपा 18-20 जबकि हम 15 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.

इससे पहले सीट बंटवारे को लेकर भाजपा के साथ उसके घटक दल के नेताओं की बैठक बुधवार को भी दिल्ली से लेकर पटना तक में होती रही. इस दौरान भाजपा के प्रमुख नेताओं के बीच सीट शेयरिंग व चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा हुई. आज एक बार फिर बैठकों का दौर जारी है. सीट शेयरिंग पर रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर अपना पक्ष रख दिया है. इसके साथ ही वे पटना के लिए रवाना हो गये है. जहां उन्हें एक कार्यक्रम में शामिल होना है. हालांकि रालोसपा नेता अरुण कुमार आगे की बातचीत के लिए दिल्ली में ही मौजूद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक वे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात भी कर सकते है और पार्टी की ओर से पत्र भी सौंपेगें.

कुशवाहा ने भाजपा को किया अधिकृत
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए रालोसपा प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि भाजपा न्यायपूर्ण निर्णय करेगी. कुशवाहा ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर उन्होंने चिट्ठी लिखकर कोई भी फैसला लेने पर अपनी सहमति जता दी है लेकिन सब कुछ जल्दी होना चाहिए.

अनंत बोले, सहयोगी दलों के साथ न्याय होगा

भाजपा नेता ने सीट शेयरिंग के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी सीट बंटवारे दौरान एनडीए के घटक दलों का ख्याल रखते हुए उनके साथ न्याय करेगी. उन्होंने कहा कि वे उपेंद्र कुशवाहा की भावनाओं का सम्मान करत है. तीनों घटक दलों से अंतिम दौर की बातचीत चल रही है. सीट बंटवारे की घोषणा जल्द कर दी जायेगी.

मांझी के 13 विधायकों का नहीं कटने का भाजपा ने दिया भरोसा
जानकारी के मुताबिक भाजपा ने जीतन राम मांझी को आश्वासन दिया है कि उनकी पार्टी के 13 विधायकों का टिकट नहीं काटा जायेगा. इससे पहले लोजपा ने मांझी के कई विधायकों को एनडीए में सीटें नहीं देने के लिये दबाव बनाया था. लोजपा का कहना था कि इन लोगों ने लोजपा के साथ रहते हुए धोखा दिया और जदयू में जाकर मिल गये. इन सबके बीच आज एक बार फिर जीतन राम मांझी भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक कर सीट बंटवारे पर अंतिम दौर की बातचीत करेंगे.

बुधवार की देर शाम भी सीट शेयरिंग पर हुई चर्चा
बुधवार की देर शाम भाजपा के प्रमुख नेताओं की बैठक पार्टी के एक बड़े नेता के आवास पर हुई. जहां चुनावी रणनीति से लेकर उम्मीदवारों के नाम व सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग पर विस्तार से चर्चा हुई. सूत्रों के अनुसार दो- तीन दिन में एनडीए अपने सीटों के बंटवारे का औपचारिक एलान कर देगा. इधर बुधवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी अपने सरकारी आवास पर दिन भर टिकटार्थियों से घिरे रहे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel