पटना : केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रयाद यादव पर जमकर निशाना साधा है. गिरिराज सिंह ने लालू और नीतीश कुमार के बीच हुए गठबंधन को अवसरवाद का परिणाम बताया. उन्होंने कहा कि दोनों नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भयभीत हो गये है और इसलिए दोनों गठबंधन करने को विवश हुए.
This RJD-JDU alliance is nothing but a group of opportunists who are scared of Modi ji-Giriraj Singh,BJP pic.twitter.com/I4GMsAj9YN
— ANI (@ANI) September 7, 2015
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रभाव साफ तौर पर दिखाई देने लगा है. ऐसे में नीतीश और लालू ने मजबूरी में गठबंधन का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की जीत निश्चित है.