10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने स्वाभिमान नही, अपमान रैली का किया आयोजन: भाजपा

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले रविवार को महागंठबंधन की ओर से आयोजित स्वाभिमान रैली को लेकर ट्वीटर पर जंग छिड़ गया है. भाजपा ने जहां एक ओर स्वाभिमान रैली को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राजद सुप्रीमो पर जमकर निशाना साधा है. वही, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने इसे सफल करार देते हुए कहा […]

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले रविवार को महागंठबंधन की ओर से आयोजित स्वाभिमान रैली को लेकर ट्वीटर पर जंग छिड़ गया है. भाजपा ने जहां एक ओर स्वाभिमान रैली को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राजद सुप्रीमो पर जमकर निशाना साधा है. वही, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने इसे सफल करार देते हुए कहा कि रैली में भाजपा की तरह भाड़े की भीड़ जमा नहीं की गयी थी. भाजपा नेता एवं सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि बिहार के लोग अपना पहचान छुपाने की कोशिश किसके जमाने में करते थे. यह बात सब लोग जानते है. आज नीतीश ने लालू के साथ हाथ मिलाकर बिहार में स्वाभिमान रैली नही बल्कि अपमान रैली का आयोजन किया है.

गौर हो कि आज महागंठबंधन की ओर से पीएम मोदी की बीते तीन रैलियों का जवाब देने के लिए स्वाभिमान रैली का आयोजन किया गया था. इस रैली में नीतीश-लालू संग कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हुई.

नीतीश ने स्वाभिमान नही, बिहार अपमान रैली का किया आयोजन
भाजपा नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर महागंठबंधन की ओर से आयोजित रैली को लेकर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर नीतीश-लालू के साथ कांग्रेस पर हमला बोला है. ट्वीट कर उन्होंने कहा कि नीतीश ने आज स्वाभिमान रैली नही बल्कि बिहार में अपमान रैली का आयोजन किया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लालू के शासनकाल में बिहारी अपना पहचान छुपाते थे. यह बात सभी जानते है.

2/1 Nitish has organised Bihar Apman Rally not Swabhiman Rally.

— Sushil Kumar Modi (@SushilModi)August 30, 2015

People used to hide their Bihari identity,it was shameful to say Bihari with pride during whose regime? By joining hand with Lalu 1/1

— Sushil Kumar Modi (@SushilModi)August 30, 2015

भीड़ पर उठाया सवाल
स्वाभिमान रैली में जमा हुई भीड़ पर सुशील मोदी ने सवाल खड़ा करते हुए ट्वीट कर कहा, जदयू-राजद-कांग्रेस के साथ आने के बावजूद इस बार केवल 50 हजार लोग ही गांधी मैदान में जमा हुए है. रैली में जमा हुई भीड़ को लेकर भी उन्होंने कहा कि लालू-नीतीश-सोनिया के एक साथ मंच साझा करने के बावजूद महज पचास हजार लोग स्वाभिमान रैली में शामिल होने के लिए गांधी मैदान पहुंचे थे.

The crowd at UPA rally was not very enthusiastic .Few clapping . Lalu Garib Raila had 5 Lakh.Why this time only 50 K when all 3 together.

— Sushil Kumar Modi (@SushilModi)August 30, 2015

पीएम मोदी ने 15 महीने में दिया बिहार के लिए महापैकेज
पीएम मोदी की ओर से बिहार के लिए दिये गये विशेष पैकेज का जिक्र करते हुए सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 15 माह के शासन में ही बिहार के सवा लाख करोड़ के साथ-साथ चालीस हजार करोड़ का पैकेज दिया है. जबकि यूपीए की ओर से अपने दस वर्षो के शासन के दौरान महज पचास हजार करोड़ का पैकेज दिया गया था.

PM gave Bihar package of 1.25 Lakh cr + 40 K cr within 15 months & have 4 yrs to implement but what about UPA ? only 5k cr in 10 yrs

— Sushil Kumar Modi (@SushilModi)August 30, 2015

कांग्रेस व राजद के शासन में पिछड़ा बिहार
सुशील मोदी ने आगे ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस ने बिहार में 45 वर्षो तक शासन किया है. जबकि लालू प्रसाद के साथ मिलकर पांच वर्षो तक शासन किया है. इस दौरान बिहार में विकास नहीं हुआ और राज्य बदहाली की दिशा में चला गया. आज ये फिर से बिहार में पांच साल के लिए शासन की बागडोर अपने हाथ में मांग रहे है. उन्होंने कहा कि आज के दिन इससे बड़ा मजाक नहीं हो सकता है जब सोनिया गांधी कह रही है कि लालू ने बिहार के विकास के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया है.

Biggest joke of the decade when Sonia says that Lalu contributed to the dev of Bihar .

— Sushil Kumar Modi (@SushilModi)August 30, 2015

Congress ruled Bihar for more then 45 yrs & another 5 yrs with Rabri & responsible for backwardness of Bihar asking for another 5 yrs.

— Sushil Kumar Modi (@SushilModi)August 30, 2015

बिहार में कैसे है बहार
इसके आगे नीतीश पर हमला करते हुए भाजपा नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि युवा घर छोड़कर ढूंढ़ने जाता रोजगार है. हत्या और लूट फिर हो रही दिन रात है. दवाई के बिना मरते बीमार हैं. शिक्षकों पर होता लाठी से प्रहार है. कल तक के जानी दुश्मन अब सत्ता के यार हैं. धान की खरीद का पैसा उधार है, हां भैया, बिहार में बहार है.

धान की खरीद का पैसा उधार है, हाँ भैया, बिहार में बहार है..pic.twitter.com/gNNoWv45ll

— Sushil Kumar Modi (@SushilModi)August 30, 2015

कल तक के जानी दुश्मन अब सत्ता के यार हैं, हाँ भैया, बिहार में बहार है..pic.twitter.com/udawSpTc5j

— Sushil Kumar Modi (@SushilModi)August 30, 2015

शिक्षकों पर होता लाठी से प्रहार है, हाँ भैया, बिहार में बहार है..pic.twitter.com/PN401vCJHN

— Sushil Kumar Modi (@SushilModi)August 30, 2015

दवाई के बिना मरते बीमार हैं, हाँ भैया, बिहार में बहार है..pic.twitter.com/majbTMvQhI

— Sushil Kumar Modi (@SushilModi)August 30, 2015

हत्या और लूट फिर हो रही दिन रात है, हाँ भैया, बिहार में बहार है..pic.twitter.com/jCIqKecxsD

— Sushil Kumar Modi (@SushilModi)August 30, 2015

गिरिराज के बोल
वहीं, भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि स्वाभिमान रैली के दौरान नीतीश के डीएनए का टेस्ट आनस्पॉट हो गया.

Mitro@NitishKumarbabu ka DNA test on the spot ho gayahttps://t.co/JReKRLmkl9

— Giriraj Singh (@girirajsinghbjp)August 30, 2015

लालू ने कहा, भाजपा की तरह भाड़े पर नहीं आई थी भीड़
उधर, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी को बधाई व धन्यवाद दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, यह बीजेपी की तरह भाड़े की नहीं बल्किअपने आत्मसम्मान की आवाज पर स्वयं आई हुई भीड़ थी.

रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी को बधाई व धन्यवाद. यह बीजेपी की तरह भाड़े की नहीं बल्कि अपने आत्मसम्मान की आवाज़ पर स्वंय आई भीड़ थी.

— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd)August 30, 2015

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें