पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में मंच साझा करेंगे. इसे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश की संभावना को बढाने के तौर पर महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
Advertisement
नीतीश कुमार और केजरीवाल कल पटना में मंच साझा करेंगे
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में मंच साझा करेंगे. इसे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश की संभावना को बढाने के तौर पर महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आज जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार नीतीश और […]
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आज जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार नीतीश और केजरीवाल लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम 2011 के चार साल पूरा होने के उपलक्ष्य में कल पटना में आयोजित एक सेमिनार में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी (आप) नेता केजरीवाल मुख्य अतिथि होंगे.
उल्लेखनीय है कि नीतीश और केजरीवाल ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हाल में मंच साझा किया था. दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान जदयू ने आप के उम्मीदवारों के पक्ष में अपने उम्मीदवार नहीं खडे किए थे और ऐसे में यह उम्मीद जतायी जा रही है कि केजरीवाल आगामी सितंबर-अक्तूबर में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान दिल्ली में रहने वाले बिहार वासियों से अपने यहां रहने वाले रिश्तेदारों से नीतीश के पक्ष में वोट देने की अपील कर सकते हैं.
केजरीवाल की उपस्थिति को राजद प्रमुख लालू प्रसाद से हाथ मिलाने को लेकर नीतीश पर लगाए जा रहे प्रश्नचिन्ह तथा युवा वर्ग के उनके पक्ष में करने की कोशिश के रुप में देखा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement