नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगातार की रैलियों को सफल करार देते हुए भाजपा ने बुधवार को पीएम मोदी की चौथी रैली भागलपुर में एक अगस्त को आयोजित करने का एलान किया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री की बीती तीन रैलियों के दौरान जमा हुई भारी भीड़ को देखते हुए भागलपुर में एक अगस्त को यहां स्थित एयरपोर्ट मैदान में पीएम मोदी की रैली होगी. शहनवाज हुसैन ने कहा कि हर रैली की सफलता से राजद-जदयू के प्रमुख नेताओं के बीच बेचैनी बढ़ी है. पीएम मोदी की रैली में जमा भीड़ से परेशान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद लगातार गलत बयानबाजी करते रहे है. उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि नीतीश व लालू को भीड़ का जवाब भीड़ से देना चाहिए.
भाजपा प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा कि लोकतंत्र में अगर हम भीड़ जुटा रहे है तो जदयू-राजद को भी भीड़ जुटाने का प्रयास करना चाहिए. जिस तरह भाजपा के प्रेसवार्ता के बाद नीतीश व लालू प्रेसवार्ता करते है. उसी तरह से भाजपा के भीड़ का जवाब भी दोनों दलों के प्रमुख नेताओं को भीड़ जुटा कर देने का प्रयास करना चाहिए. शहनवाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान लगातार बढ़ती भीड़ के मद्देनजर पार्टी ने भागलपुर में प्रस्तावित एक अगस्त की रैली के लिये एयरपोर्ट मैदान का चुनाव किया है. भागलपुर में रैली के दौरान जमा होने वाली भीड़ को देखते हुए यहां इससे बेहतर जगह का चुनाव नहीं किया जा सका. उन्होंने कहा कि अब तक तीन सफल रैलियों में जमा भीड़ के मुकाबले यहां ज्यादा संख्या में लोगों के आने की संभावना है. यह इस बात का सूचक है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार की जनता पसंद करती है और सूबे में अगली सरकार एनडीए की बनेगी.

