19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीतीश और शरद की लालू के आवास पर मुलाकात

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल बिहार यात्रा के बाद आज शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव राजद प्रमुख लालू प्रसाद के आवास पहुंचे और आपस में मंत्रणा की. बैठक के बाद नीतीश ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए उनकी इस मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने […]

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल बिहार यात्रा के बाद आज शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव राजद प्रमुख लालू प्रसाद के आवास पहुंचे और आपस में मंत्रणा की. बैठक के बाद नीतीश ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए उनकी इस मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, निरंतर होती रहती है.

उन्होंने कहा, आज दिन में शरद जी आए थे सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना के आंकडे को जारी करने को लेकर लालू ही के उपवास कार्यक्रम में अपनी एकजुटता प्रदर्शित करने और समर्थन व्यक्त करने के लिए वहां गए और वह भी शरद जी के साथ उनकी इस मुहिम में समर्थन जताने के लिए उनके पास आए हैं. आपस में मिलना जुलना एक दूसरे के साथ, कभी लालू जी हमारे यहां जाते हैं और हम लालू जी के पास आते हैं यह सब चलता रहता है.

पाटलिपुत्र से भाजपा सांसद और सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में नीतीश ने कहा कि राजनेता के अतिरिक्त बिहारी बाबू एक बहुत बडे कलाकार भी हैं. उनके सभी के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं. हम लोगों को भी इतने बडे कलाकार पर नाज है. उनके साथ हम लोगों के संबंध व्यक्तिगत हैं. हम राजनीतिक चश्मे से इन चीजों को नहीं देखते.

इस अवसर राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए में गडबडी के बयान पर कहा कि प्रोटोकाल के हिसाब से मुख्यमंत्री नीतीश जी ने उनका सम्मान और आदर किया लेकिन जिस तरह से उन्होंने घटिया भाषण दिया उससे लगता है कि प्रधानमंत्री डिरेल कर गए हैं और यहां के छोट भैय्या नेता उनको ब्रिफ करके उनके सारे स्तर को गिराया है. ऐसी उम्मीद नहीं थी यह भी चर्चा हम लोगों ने की.

राजद सुप्रीमो ने दावा किया कि उन्होंने नीतीश कुमार के डीएनए की बातकर पूरे बिहार के लोगों के खून को प्रधानमंत्री ने अपमानित किया है जिसे हम लोगों के साथ बिहार की जनता ने बहुत गंभीरता से लिया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel