17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच को पीटा, दो के हाथ टूटे

दावत में नहीं बुलाने से एक पक्ष हुआ नाराजबिहारशरीफ. नालंदा के गिरियक थाने के केरूआ गांव में बेटी की शादी के बाद दावत से एक व्यक्ति को वंचित रखने पर मारपीट की गयी. जानकारी के अनुसार, गांव के अली हुसैन की बेटी की शादी तीन जुलाई को हुई थी. बेटी की शादी में हुसैन ने […]

दावत में नहीं बुलाने से एक पक्ष हुआ नाराजबिहारशरीफ. नालंदा के गिरियक थाने के केरूआ गांव में बेटी की शादी के बाद दावत से एक व्यक्ति को वंचित रखने पर मारपीट की गयी. जानकारी के अनुसार, गांव के अली हुसैन की बेटी की शादी तीन जुलाई को हुई थी. बेटी की शादी में हुसैन ने गांव के एक व्यक्ति विशेष को दावत नहीं दी. इससे नाराज व्यक्ति ने अपने मन से फरमान जारी कर दिया कि 11 हजार दंड देना होगा. इसके बाद मंगलवार की शाम उक्त व्यक्ति विशेष द्वारा कुछ समर्थकों की सहायता से पंचायत बुलायी गयी, जिसमें पांच लोग शामिल हुए. पंचायत में आये पांचों लोगों के साथ मारपीट की गयी. इसमें इरशाद हुसैन, महताब खां, अताउल्ला खां, इनायत खां एवं हिदायत खां को चोट लगी. इसमें घायल महताब खां एवं अताउल्ला खां के हाथ टूट गये हैं. घायलों का इलाज सदर अस्पताल बिहारशरीफ में चल रहा है. इलाजरत लोगों को कहना है कि जान मारने की नियत से फायरिंग भी की गयी. वहीं, इस संबंध में पावापुरी ओपी प्रभारी पिंकी प्रसाद ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकियां दर्ज करायी गयी हैं. गोलीबारी की जानकारी हमें नहीं है. इधर, इस मामले में दूसरे पक्ष ने भी मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि सीमेंट के करीब 35 हजार रुपये बाकी थे, जिसे मांगने पर मारपीट की गयी. घटना के बाद गांव में तनाव है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें