15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की जनता को ठग रहे हैं केंद्रीय मंत्री : जदयू

पटना: जदयू ने बिहार से आनेवाले आठ मंत्रियों पर बिहार की जनता को ठगने का आरोप लगाया है. जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान, राधा मोहन सिंह, रवि शंकर प्रसाद, राजीव प्रताप रूडी, उपेंद्र कुशवाहा, राम कृपाल यादव, गिरिराज सिंह और धर्मेद्र प्रधान सरकारी खर्च पर बिहार आते […]

पटना: जदयू ने बिहार से आनेवाले आठ मंत्रियों पर बिहार की जनता को ठगने का आरोप लगाया है. जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान, राधा मोहन सिंह, रवि शंकर प्रसाद, राजीव प्रताप रूडी, उपेंद्र कुशवाहा, राम कृपाल यादव, गिरिराज सिंह और धर्मेद्र प्रधान सरकारी खर्च पर बिहार आते हैं. घोषणा करते हैं और पुन: दिल्ली लौट जाते हैं.
प्रदेश कार्यालय में उन्होंने कहा कि 15 नवंबर, 2014 को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने बिहार के लिए चार हजार मेगावाट की जिली इकाई की स्थापना बांका में होगी. गोयल की घोषणा के आठ माह बाद भी बिजली इकाई की स्थापना नहीं हो सकी है. उन्होंने कहा कि कांटी थर्मल पावर से एक साल में 195 मेगावाट बिजली उत्पादन की घोषणा की गयी थी. इसका अब तक क्या हुआ? क्या यह जुमला था?
केंद्र सरकार के मंत्रियों पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा था कि बिहार को पर्याप्त कोल ब्लॉक का आवंटन दिया जायेगा. कांटी थर्मल में 110 मेगावाट की परियोजना शुरू कर दी गयी है. एक साल के अंदर 195 यूनिट की दो बिजली यूनिट का उत्पादन शुरू हो जायेगा. सुपौल के बाघमारा में 132 मेगावाट हाइड्रो प्रोजेक्ट शुरू किया जायेगा. केंद्रीय मंत्रियों को बताना चाहिए कि इस घोषणा का क्या हुआ?
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने साढ़े नौ साल में तीन हजार मेगावाट बिजली है. उन्होंने कहा कि आज बिहार में 22 घंटे बिजली मिल रही है. भाजपा के शहरी नेताओं को इसी वजह से एसी में रहने का लाभ मिल रहा है. सिंह ने कहा कि किसके खर्च पर अनंत कुमार बिहार आये और एनडीए के कार्यालय का उद्घाटन कर दिल्ली लौट गये?
केंद्र सरकार से मिलनेवाली बिजली की दर में भी भिन्नता है. एनटीपीसी की बाढ़ इकाई की बिजली महंगी है. एनटीपीसी सस्ती बिजली का उत्पादन नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि 14 माह तक केंद्रीय मंत्रियों ने बिहार के लिए घोषणाएं की पर, आज तक उसे जमीन पर नहीं उतारा जा सका है.
राजीव रंजन जदयू प्रवक्ता
सीएम 23 को वैशाली में देंगे दस्तक
पार्टी के महासचिव नवीन कुमार आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री 23 जुलाई को वैशाली जिला में दस्तक देंगे. दस्तक कार्यक्रम को 10 अगस्त तक बढ़ाने की उन्होंने जानकारी दी. आर्य ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र सम्मेलन में 15 जगहों पर सम्मेलन नहीं हो सका था. ऐसे जगहों पर सम्मेलन 25-26 जुलाई तक पूरा किया जायेगा.
एक-एक केंद्रीय मंत्री बिहार में 20-20 बार पटना आये हैं. ऐसा लग रहा है कि उनका मुख्यालय दिल्ली की बजाय पटना हो गया है. यादव ने कहा कि केंद्रीय जिस प्रकार राज्य सरकार के विरुद्ध बिष वमन कर रहे हैं, यह संघीय ढांचा के लिए ठीक नहीं है.
डॉ निहोरा प्रसाद यादव
जदयू प्रवक्ता
प्रधानमंत्री ने 15 नवंबर, 2014 को कोल ब्लॉक देने की घोषणा की थी. अभी तक बिहार को नहीं मिली. इसमें केंद्र सरकार अड़ंगा लगा रही है. सभी केंद्रीय मंत्रियों को स्पष्ट करना चाहिए कि किसकी अगुआई में वे बिहार में दौरा कर रहे हैं? क्या नरेंद्र मोदी पीएम पद से इस्तीफा देकर बिहार में सीएम बनने के लिए चुनाव लड़ेंगे. भाजपा को बिहार में सीएम पद के उम्मीदवार की घोषणा में क्या परेशानी है?
डॉ अजय आलोक, जदयू प्रवक्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें